हत्या आरोपी मुखिया पुत्र को पुलिस ने गिफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना कांड संख्या 149/23 पूर्व जिला पार्षद आशुतोष सिंह के हत्या मामले के नामजद तीसरे अभ्युक्त को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेजा।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त धरहरा पंचायत के मुखिया मीरा देवी के पुत्र शौरभ कुमार बताया जाता है।पुलिस ने छापेमारी कर सोनहो से धर दबोचा।
अभ्युक्त कई दिनों से फरार चल रहा था।मालूम हो कि पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह अपने पुत्र के साथ बाइक से सवार होकर नेवता कर घर लौट रहे थे।अपराधियो ने धरहरा पंचायत के पास अचानक चाकू से हमला कर लहू लुहान कर दिया था।जहा पटना उपच्चार के दौरान इनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े
दुर्गा पूजा के दसवें दिन होता है विजया दशमी