भटकेशरी गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिशंकर मिश्र अब इस दुनिया में नहीं रहे
मृतक के परिजनों को संतावना देने वालों की लगा ताता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भटकेशरी गांव के निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिशंकर मिश्र की मृत्यु हो गई वे 89 वर्ष के थे। बड़े पुत्र सुमंत कुमार मिश्र ने मुखागिन सेमरिया घाट पर दिया। मृत शिक्षक बहुत ही विद्वान् एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।
इनके मृत्यु पर पुनित मिश्र,मनोज मिश्र,बुच्चून मिश्र आदि पुरा मिश्र परिवार शोक मे डूबा हुआ है । उनके मृत्यु पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया श्रीराम राय,अनुज तिवारी,अभय तिवारी, भटकेशरी पंचायत के सरपंच शत्रुधन प्रसाद, मुखिया पुष्पा प्रभात पाण्डेय सहित दर्जनों ने संतावना दी है ।
यह भी पढ़े
क्या 33 साल तक राज करने के बावजूद बिहार की यह हालत क्यों हैं?
क्या भाजपा का फोकस हिंदुत्व और जातिवाद दोनों पर हो सकता है?
Navratri me 9 din ke prasad : नवरात्रि में 9 दिन लगते हैं 9 खास भोग, इससे होती है मनोकामना पूर्ण
पितृपक्ष की शुरूआत कब और क्यों हुई थी पिंडदान क्यों करना चाहिए जानिए सबकुछ पंडित पंकज मिश्रा जी से
जातीय जनगणना भारतीय राजनीति की दशा और दिशा बदल देगा,कैसे?