बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। क्राइम का ग्राफ यहां बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन की कार्रवाई से बिना डरे बदमाश बीच सड़क पर गोलीमार कर भाग जा रहे हैं। ताजा घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है, जहां एक NRI की पत्नी जो फिजियोथेरेपी करा कर नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा अली मिर्जा रोड में किराये के घर लौट रही वहां रात पौने 9 बजे उन्हें बदमाशों में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने संजीदा आमरीन (34) को काफी नजदीक से गोली मारी इस कारण उनका भेजा बाहर निकल गया। संजीदा को गोली मारने की घटना CCTV में कैद हो गई है।

भेजा निकल कर बाहर आ गया
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 8:45 बजे संजीदा को गोली मारी गई। बदमाशों ने महिला को बहुत नजदीक से गोली मारी इससे उसका भेजा बाहर निकल गया। इसके बाद बदमाश बाइक पर बैठकर पुरानी बाजार सब्जी मंडी के रास्ते भाग निकला। जब बदमाश महिला को गोली मार रहे थे उसी वक्त दो साथियों के साथ गुजर रहे मो. वकीम ने शोर मचाना चाहा तो इनदोनों पर भी गोली चलाई गयी।किसी तरह वाकिम और उसके दोस्तों ने भागकर जान बचाई। गोली चलने की आवाज सुन बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और संजीदा को सदर अस्पताल लेकर गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस गोली मारने वालों की पहचान अभी तक नहीं कर सकी है क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखी थी।

सास के साथ रह रही थी संजीदा

संजीदा सीतामढ़ी जिला के बेलसंड प्रखंड की निवासी थी। संजीदा के पति मो. हुसैन अबू धाबी में इंजीनियर है। सिर्फ एक महीने पहले ही वह अपने एक संबंधी की मृत्यु होने पर पति के साथ अबू धाबी से भारत आई थी। काम क्रिया के बाद पति अबू धाबी लौट गया और वह अली मिर्जा रोड स्थित किराये के मकान में सास के साथ रह रही थी। मृत संजीदा के कमर में दर्द रहता था। इस कारण वह पक्की सराय में डॉ. अफजाल के क्लीनिक में फिजियोथेरेपी कराने जाती थी।

यह भी पढ़े

सूर्यदेव सिंह कॉलेज में गोली चलने से दो कर्मी घायल

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: लखीसराय से गिरफ्तार हुआ एक और सेटर, खाते में मिले 16 लाख रुपए

Leave a Reply

error: Content is protected !!