एक बजे ही विद्यालय की छुट्टी कर शिक्षक हुए नदारत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान पश्चिम टोला में विद्यालय खोलने तथा बंद किये जाने का समय सारणी सरकार या अधिकारियों अर्थात अपर मुख्य सचिव शिक्षा के के पाठक के अनुसार नही बल्कि शिक्षकों के इच्छा पर निर्भर करता है ।
परिणाम स्वरूप प्रखंड के कई विद्यालय प्रधानध्यापको एवं शिक्षकों के सुविधा के अनुसार संचालित होते है । इसी में नया प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान पश्चिम टोला में गुरुवार को दिन के एक बजे ही ताला बंद कर बच्चों को छुट्टी दे शिक्षक विद्यालय से नदारत हो गए थे ।
इस विद्यालय में दो शिक्षकों की तैनाती है । यह विद्यालय शिक्षा विभाग के अनुसार नही बल्कि शिक्षकों के अनुसार चलता है ।
यह विद्यालय चंवर में सुनसान जगह पर अवस्थित है । इसका भी लाभ शिक्षक लेते है । विद्यालय की प्रधान शिक्षिका माला कुमारीं के पति के सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण छुट्टी में है । दूसरे शिक्षक राजेन्द्र मांझी एकल शिक्षक के रूप में है ।
जिन्होंने प्रभार में होने की शक्ति का प्रयोग करते हुए दिन के एक बजे ही बच्चों कि छुट्टी कर खुद भी गायब हो गए । बी ई ओ श्रवण कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षिका माला कुमारी पति के देहांत होने के कारण छुट्टी पर है । दूसरे शिक्षक राजेन्द्र मांझी प्रभार में है । उन्हीने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के समय ताला बंद है तो जांच कर करवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
क्या आप भी डरते हैं कालसर्प दोष से? जानिए इसकी सच्चाई पंडित पंकज मिश्रा जी से
बिहार में NRI की पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद
सूर्यदेव सिंह कॉलेज में गोली चलने से दो कर्मी घायल
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: लखीसराय से गिरफ्तार हुआ एक और सेटर, खाते में मिले 16 लाख रुपए