इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया मुफ्त पौधा वितरण अभियान
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
विश्व वन्यजीव सप्ताह के एक भाग के रूप में आज इसुआपुर के अतानगर चंवर के सीमांत गांवों में 1000 निशुल्क फल प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए।
जल जीवन हरियाली मिशन के तहत और विश्व वन्य जीव सप्ताह के एक भाग के रूप में यह मुफ्त पौधा वितरण अभियान सारण वन प्रमंडल के इसुआपुर सबबीट में आयोजित किया गया है। वनपाल भरत सिंह, वनरक्षी सूर्यभानु, अरुण पासवान ने ग्रामीणों को पौधे बांटा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण रामसुंदर ने कहा कि इशुवापुर चंवर सर्दी के मौसम में पक्षियों के आगमन के लिए जाना जाता है. पक्षियों के संरक्षण और चंवर क्षेत्र को प्रदूषित न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क पौधा वितरण का यह अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े
बनियापुर में 56 हथियारों के लाइसेंस रद्द, सत्यापन के अभाव में अनुज्ञप्ति निलंबित
सोनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जहांगीरपुर एवं सैदपुर में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
जमुई पुलिस ने 10 माह के बच्चे के अपहरण का किया खुलासा, तांत्रिक सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार
क्या खसरे के वायरस के लिये कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार नहीं है?
मीथेन उत्सर्जन से निपटने के लिये भारत में क्या पहल हुआ है?
भोजपुरी साहित्यांगन प लागल, भोजपुरी के चउथा शब्दकोश : भोजपुरी-हिन्दी शब्दकोष ।