लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठक गिरफ्तार, घर में घुसकर पुलिस ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया स्टेट डेस्क:
नालंदा की बिहार थाना की पुलिस ने 2 साइबर ठगों को ठगी के सामान और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार की देर शाम बिहार थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ला स्थित उमेश साह के मकान में कुछ संदिग्ध एकत्रित होकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उसाइबर ठगी का काम कर रहे हैं। एक टीम का गठन हुआ और उमेश साह के घर पर छापेमारी की गई। मकान के पहले तल्ले से दो संदिग्धों पकड़ा गया।
ठगी के 18,9,700 रुपए भी बरामद
दोनों ने स्वीकार किया कि लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फोन कर रुपए ठगी का काम करते हैं। साइबर ठग अस्थावां थाना क्षेत्र के पंचेतन गांव निवासी स्वर्गीय कौशलेंद्र प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार और कतरीसराय थाना क्षेत्र का परमानंदपुर गांव निवासी राधे सिंह का पुत्र सौरभ कुमार है। साइबर ठग के पास से 8 मोबाइल सेट, 1 प्रिंटर, 3 विभिन्न बैंकों का फर्जी मोहर, 8 फर्जी ऑर्डर सीट, 2 चेक बुक, 2 एटीएम, 1 मोटरसाइकिल और नगद 18,9,700 बरामद किए गए।
यह भी पढ़े
क्या OBC आरक्षण 4 हिस्सों में बंटेगा?
हैजा के कारण और विश्व स्वास्थ्य संगठन
भारत के कारागारों में मौतें और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
जातिगत जनगणना आयोजित कराने से आखिरकार क्या परिवर्तन होगा?