200 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, कुशीनगर (यूपी):
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 06.10.2023 को थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा पनियहवा पिकेट के पास से एक अदद ट्योटा कार वाहन संख्या UP 53 BC 2233 से तस्करी कर ले जायी जा रही 200 पाऊच 8 PM फ्रूटी प्रत्येक में 180 ML कुल मात्रा 36 लीटर (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 05 लाख 24 हजार रुपये) के साथ अभियुक्त विनय साहनी पुत्र दीनानाथ साहनी निवासी बरियरवा थाना चौतरवा जनपद प0 चम्पारण राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 160/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 160/2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0
गिरफ्तार अभियुक्त-
विनय साहनी पुत्र दीनानाथ साहनी निवासी बरियरवा थाना चौतरवा जनपद प0 चम्पारण राज्य बिहार
बरामदगी का विवरण-
1- 200 पाऊच 8 PM फ्रूटी प्रत्येक में 180 ML कुल मात्रा 36 लीटर (कीमत लगभग 24 हजार रुपये)
2- एक अदद ट्योटा कार वाहन संख्या UP 53 BC 2233 (कीमत लगभग 05 लाख रुपये)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री मनोज द्विवेदी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
3. का0 ज्ञानप्रकाश चौहान थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
4. का0 अमित यादव थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
5. का0 विक्रान्त शुक्ला थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
6. का0 धीरज कुमार थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
7. का0 विवेकानन्द पटेल थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
8. का0 रामबरन मौर्या थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर
यह भी पढ़े
मोतिहारी में अपराध की योजना बना रहा एक अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Top-10 में शामिल अपराधी को पुलिस ने चलती ट्रेन में किया गिरफ्तार
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठक गिरफ्तार, घर में घुसकर पुलिस ने पकड़ा
क्या OBC आरक्षण 4 हिस्सों में बंटेगा?
हैजा के कारण और विश्व स्वास्थ्य संगठन
भारत के कारागारों में मौतें और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
जातिगत जनगणना आयोजित कराने से आखिरकार क्या परिवर्तन होगा?