अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
फाइनेंस कंपनी में काम करता था युवक घर से छपरा जाने के क्रम में हुई घटना
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स बाईपास के समीप अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौत के सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद भाग रहे खलासी पकड़कर पुलिस को सौप दिया।
मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के तलवार गांव निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विवेक अपने घर से फाइनेंस के काम हेतु छपरा जा रहे थे। जैसे ही एनएच 7 22 पर सराय बक्स के समीप पहुंचे छपरा की ओर से तेज रफ्तार से गिट्टी लदी आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छपरा मुज्जफरपुर एनएच 722 को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने तथा ट्रक के चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय जनप्रतिनिधि के मदद से काफी मशक्कत करने के बाद जाम हटवाई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंची परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पिता देवेंद्र मिश्रा मां विनीता देवी बहन मोनिका पल्लवी सुहानी भाई शुभम समेत सभी के आंशु रुकने का नाम नही ले रहे थे।
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया,जबकि राहगीरों ने भाग रहे मढ़ौरा निवासी खलासी पंकज कुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विवेक कुमार अपने काम से छपरा जा रहा था। तभी हादसा हुई।
यह भी पढ़े
फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना, पुलिस ने मुंगेर के दो शख्स को दबोचा
रघुनाथपुर विधायक ने किया रेफरल अस्पताल निरीक्षण
क्या आप को भी मोबाइल में मिला ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’…घबराएं नहीं…जान लें क्या है मामला
सिसवन की खबरें : शांति समिति की बैठक आयोजित