ट्रक से बचाव में अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से जा टकराया, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एस एच 73 अमनौर भेल्दी मुख्य पथ के बीच शेखपुरा गांव के पास अनियंत्रित बाइक चालक ने बिजली के पोल से जा टकराया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परचखे उड़ गई।पोल में टक्करने से बाइक सवार दो ब्यक्ति बुरी तरह घायल होकर खून से लतफत हुए सड़क पर तड़प रहे थे।घटना शुक्रवार की देर रात्री की है।
छपरा से लौट रहे पूर्व मुखिया बिजय विधार्थी ने घायलों को देख पुलिस को सूचित किया तथा स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया।जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपच्चार के बाद दोनों की दैनीय स्थिती को देख छपरा रेफर कर दिया।जहा उपच्चार के दौरान एक ब्यक्ति की मौत हो गई।मृतक अमनौर हरनारायण गांव के माना महतो के 45 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार बताया जाता है।
वही घयाल युवक मुन्द्रिका महतो के पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है।दोनों एक गाड़ी से सवार होकर राजेश के ससुराल से आ रहे थे।रास्ते मे जीवित्तिया त्यव्हार के लिए फल सामग्री खरीद कर लौट रहे थे।अचानक विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही ट्रक से बाइक चालक अंसतुलित हो गया।बचाव करने में सड़क किनारे खरी बिजली के पोल से जा टकराया।जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।मृतक ब्यक्ति तीन भाई में मझला था।
ये अपने पीछे दो पुत्री दो पुत्र छोर गए।एक पुत्री की शादी करने वाले थे।बृद्ध पिता पत्नी रिंकू देवी समेत परिजनों ने शव को देख चीत्कार मार कर रो रहे थे।घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ था।पुलिस पदाधिकारी पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गए।शव को कब्जे में कर छपरा पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
घटना को सुन पीड़ितों के घर लोगो की हुजूम जुटी हुई थी।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह राजपूत,पूर्व मुखिया बिजय विधार्थी उप प्रमुख विवेकानन्द राय बिक्की पहुँच परिजनों को सांत्वना दिया।इधर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने पीड़ित परिजनों को परिवारिक योजना का लाभ देने की बात कही।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय आंतरिक सौंदर्य दिवस क्यों मनाया जाता है?
सारण के जलालपुर हरपुर शिवालय पर निर्मित किसन सम्मान भवन का लोकार्पण आज राज्यपाल करेंगे
मोहनपुर ओपी इंचार्ज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटना के दीघा में छुपा हुआ था
क्या समाज में जाति-आधारित भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार व्याप्त है?
क्या हिमनद झील के फटने से सिक्किम में बाढ़ आई है?
खेलों में डोपिंग को समाप्त करने हेतु सरकार द्वारा किये गये उपाय क्या है?
हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा- पीएम,इजरायल