सीएसपी संचालक ने 90 वर्ष की वृद्ध महिला का हर माह फर्जी तरीक से उठा ले रहा था पेंशन, पड़ा छापा, दर्ज होगी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत के धरमासती बाजार पर शनिवार को प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू की मौजूदगी में बीडीओ मो आसिफ ने दल बल के साथ सीएसपी केंद्र पर छापेमारी की और जांच पड़ताल की। मौके पर जजौली बीडीसी अमित कुमार सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह भी मौजूद रहें। घटना के बारे में बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि गंडामण गांव की 90 वर्षीय वृद्ध महिला मनदेई देवी ने प्रखंड कार्यालय में पहुंच मुख्यमंत्री वृद्धा पेशन योजना में खाते में रूपये नही आने की शिकायत दर्ज कराई जिसमें जांच के दौरान पता चला कि उसके खाते में पेंशन की राशि जा रही है और खाते का प्रिंट कराने पर पिछले दो वर्षों से बराबर उठाव भी होने की बात सामने आई।
मामले में बीडीओ मो आसिफ ने वृद्ध महिला से पूछताछ की तों उसने बताया कि उसके पास खाने तक के रूपये नहीं है इसलिए शुक्रवार को पैदल चलकर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची तब तक शाम हो चुकी थी जिस पर वही प्रखंड कार्यालय परिसर में ही रात गुजार शनिवार को कार्यालय खुलने के बाद शिकायत दर्ज कराई और उसने बताया कि वह दो दिनों से भूखी भी हैं जिस पर उन्होंने वृद्ध महिला को खाना खिलाकर प्रखंड प्रमुख की अगुवाई में धरमासती बाजार में चल रहें अलग-अलग सीएसपी केंद्र पर छापेमारी की और जांच पड़ताल की।
उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला की शिकायत हैं कि उसके द्वारा सीएसपी केंद्र पर पहुंचने पर अंगूठा लगा पेंशन राशि नही आने की बात बताई जाती है। मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि वृद्ध महिला के खाते की डिटेल्स बैंक से निकाली जा रही है जिस शख्स ने वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी कर रूपये निकाले होंगे उस कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएंगी।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय आंतरिक सौंदर्य दिवस क्यों मनाया जाता है?
सारण के जलालपुर हरपुर शिवालय पर निर्मित किसन सम्मान भवन का लोकार्पण आज राज्यपाल करेंगे
मोहनपुर ओपी इंचार्ज हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, पटना के दीघा में छुपा हुआ था
क्या समाज में जाति-आधारित भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार व्याप्त है?
क्या हिमनद झील के फटने से सिक्किम में बाढ़ आई है?
खेलों में डोपिंग को समाप्त करने हेतु सरकार द्वारा किये गये उपाय क्या है?
हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा- पीएम,इजरायल