समारोह पूर्वक मनाई गई समाजवादी नेता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा
श्रीनारद मीडया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
शहीद स्मारक समिति दाउदपुर सारण के बैनर तले समिति के अध्यक्ष रहे जेपी सेनानी समाजवादी नेता शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा मांझी प्रखंड के ग्राम बारवां स्थित पैतृक आवास पर समारोह पूर्वक की गई। जिसकी अध्यक्षता श्रमिक नेता सह रमाशंकर गिरि विचार मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने की।
वहीं श्रद्धांजलि समारोह का संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह शहीद स्मारक समिति के संयोजक उदयशंकर गुड्डू’ ने किया।मौके पर श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह महराजगंज के विधायक विजयशंकर दूबे ने कहा कि समाजवादी परंपरा के सच्चे वाहक थे शारदानंद सिंह. उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महराजगंज के लोकप्रिय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दबे-कुचले एवं शोषित पीड़ितों के सच्चे हितैषी थे। वे ऐसे जननेता थे जिनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं.उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।
वहीं मौके पर श्रद्धांजलि समारोह को शहीद स्मारक समिति दाउदपुर के सचिव सुमन कुमार गिरि, जेपी सेनानी लगनदेव तिवारी, शंभू सिंह, शिक्षक नेता मंजीत तिवारी, डा.राजेश यादव, समाजवादी चिंतक प्रो.ओमप्रकाश सिंह, कामरेड अरूण कुमार, उमाशंकर सिंह, सामाजिक चिंतक कैलाश पंडित, कन्हैया यादव, रजनीश सिंह, सवलिया गिरि, मनोज सिंह, मंसूर आलम, प्रो.अशोक भारती, केदार यादव, रत्नेश सिंह, आलोक सिंह, भूपेंद्र सिंह, आनंद कुमार, विशाल सिंह रिंकू आदि ने संबोधित किया।
वहीं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सह शहीद स्मारक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवनाथ पुरी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत स्व शारदानंद सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ गगनभेदी नारोंके बीच हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध लोकप्रिय गायक रमेश सजल के गीतों से की गई जहां उनकी श्रद्धांजलि गीतों ने सभा में बैठे हुए लोगो को गमगीन कर दिया।
यह भी पढ़े
अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं समग्र विकास के लिये मुस्कान जरूरी है,क्यों?
पानापुर की खबरें : पानापुर के मुखियाओं ने अपना नया प्रखंड अध्यक्ष चुना
अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर