लोकसभा चुनाव: सोमवार से शुरू होगा एफएलसी
तैयारी पूरी, राजनीतिक दलों को दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर (छपरा ):
निर्वाचन आयोग का यह उद्देश्य है कि चुनाव त्रुटिरहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए ईवीएम की पूर्व तैयारी एक महत्वपूर्ण कदम हैं. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए चुनाव आयोग के निदेशानुसार सारण जिला में 9 अक्टूबर से ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच प्रारंभ की जा रही है. इस कार्य में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं.
उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उपस्थित अध्यक्ष और सचिव को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने बताया कि एफएलसी कार्य एक अति महत्वपूर्ण कार्य है और इसे बड़ी ही सावधानीपूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न करने की जवाबदेही होती है. इस कार्य के प्रारंभ होने से पूर्व सभी राष्ट्र और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना दी जाती है. ताकि वे एफएलसी कार्य की गुणवत्ता के सहभागी बन सकें.
उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधि से इस दौरान उपस्थित रह कर कार्य का अवलोकन करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि यह कार्य सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस के एफएलसी हॉल में प्रातः नौ से संध्या सात बजे तक आगामी एक नवंबर तक प्रत्येक दिन कार्य की समाप्ति तक चलेगा.
एसओपी का होगा सख्ती से अनुपालन
श्री एकबाल ने बताया कि एफएलएसी में चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है. दलों के प्रतिनिधियों को भी अध्यक्ष या सचिव का प्राधिकृत पत्र उपस्थापित करना होगा. हॉल में मोबाईल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गजेट ले जाना सख्त वर्जित रहेगा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि लॉगबुक समेत विभिन्न प्रकार के पंजीयों पर अपना हस्ताक्षर दर्ज करेंगे. साथ ही यदि वे चाहें तो सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील पर भी अपना साइन कर सकते हैं.
सीधे चुनाव आयोग करेगा निगरानी
एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था रहेगी. हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया जाएगा. जिसे डीएम समेत राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर करेंगे. वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग करेगा. इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्यवाहियों को रिकार्ड किया जाएगा.
त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ पारदर्शिता का खास इन्तेजाम
मौके पर मौजूद एफएलसी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रजनीश कुमार ने बताया कि यह कार्य कड़ी सुरक्षा वयवस्था में संपन्न कराया जाएगा. वेयरहाउस के अपने स्टैटिक सुरक्षा कर्मी के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा अलग से मजिस्ट्रेट और चार एक का फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी को मेटल डिटेक्टर डोर से गुजर कर ही प्रवेश करना होगा.
इसीआईएल ने भेजे हैं अपने 15 अभियंता
एफएलसी की पूरी प्रक्रिया को अधिकारी द्वय ने समझाते हुए कहा कि यह मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच है. जिसे इसीआईएल के अभियंता पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करेंगे. इसके लिए पहले सभी मशीनों की प्री एफएलसी जांच होगी. तब विविपैट में डमी सिम्बाॅल की लोडिंग होगी. तत्पश्चात प्रत्येक बीयू, सीयू और विविपैट को कनेक्ट कर प्रत्येक 16 बटन पर छह-छह वोट डाले जाएंगे. अंत में डाले गए कुल वोटों के रिजल्ट से विविपैट के पर्ची की गिनती कर मिलान किया जाएगा. टेस्ट में पारित और रद्द मशीनों को आयोग के विशेष पोर्टल ऐप ईएमएस-0.2 पर स्कैन के माध्यम से अपलोड किया जाएगा. इस दौरान सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील का भी विशेष नंबर अपलोड किया जाएगा.
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : रोगी कल्याण समिति के बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव
समारोह पूर्वक मनाई गई समाजवादी नेता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा
धान की हाईब्रिड प्रजातियों में बैक्टीरियल बिमारीयों उच्चस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं समग्र विकास के लिये मुस्कान जरूरी है,क्यों?
पानापुर की खबरें : पानापुर के मुखियाओं ने अपना नया प्रखंड अध्यक्ष चुना
अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर