युवा क्रांति रोटी बैंक ने पांचवें वर्षगांठ पर किया रक्तदान व वस्त्र वितरण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा शहर की समाजसेवी संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक पिछले पांच सालों से लाचार और बेबस लोगों को छपरा जंक्शन परिसर में हर शाम भोजन कराती आ रही है।युवा क्रांति रोटी बैंक खाने के साथ साथ मेडिकल कैंप में दवाइयों एवं कपड़ो का भी वितरण करती है। युवा क्रांति रोटी बैंक हर साल अपने वर्षगांठ पर साप्ताहिक प्रोग्राम करती है।
इसी अवसर पर अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने सदर हॉस्पिटल छपरा में सफाईकर्मी महिलाओं के बीच जीवित पुर्तिका पर साड़ी और रोगी के बीच फल का वितरण किया। युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा पांच साल बेमिसाल रहा है, जो छपरा के लोगों का प्यार मिला,जिन्होंने हमेशा साथ दिया आज अगर यह संस्था चल रही हैं तो इसमें अहम योगदान छपरा वासियों और टीम के सदस्यों का है जो हमेशा कंधे से कंधा मिला कर साथ रहते है।
मोइन खान, निशांत गुप्ता, नीतू गुप्ता, आयुष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव, ने रक्त दान कर समाज को अच्छा संदेश दिया।इस अवसर पर मिडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, रामबाबू कुमार सिंह, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार नर्सरी, हेमंत राज वर्मा,नितिश कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान ब्लड डोनर क्लब के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
लोकसभा चुनाव: सोमवार से शुरू होगा एफएलसी
समारोह पूर्वक मनाई गई समाजवादी नेता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा
धान की हाईब्रिड प्रजातियों में बैक्टीरियल बिमारीयों उच्चस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं समग्र विकास के लिये मुस्कान जरूरी है,क्यों?
पानापुर की खबरें : पानापुर के मुखियाओं ने अपना नया प्रखंड अध्यक्ष चुना
अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर