सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के भेल्दी कार केयर कार्यालय में लोहार कल्याण समिति के तत्वधान में लोहार समाज की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता डॉ नागेंद्र शर्मा ने किया।बिहार प्रदेश के तमाम लोहार समाज ने उमेश कुमार विश्वकर्मा को सॉन ऑफ लोहार चुना,जिनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश के लोहार का समर्थन है,इनको सभी बधाई व शुभकामनाएं दी।
बिहार सरकार द्वारा कराई गई जातीय गणना में लोहार को उपजाति के रूप रूप में रख कमार जाति का गणना किए जाने से लोहार समाज जाति जनगणना नही कराया है।जिससे लगभग 90 से 95%, लोहार जातिय गणना से अब तक वचित है इन्होंने सरकार से पुनः लोहार समाज के मूल जाति में रख जनगणना कराने की मांग किया।
इधर सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा सम्मान मे एक भब्य सम्मान समारोह अमनौर में आयोजित करने पर निर्णय लिया गया।सभी ने कहा हमलोगों के बस एक ही नेता है सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार अब इनके नेतृत्व में ही अपना और आने वाले समय की कल्पना करेंगे।इस मौके पर इसमें उपस्थित राम अनूप सुनील पांडे , दीपक शर्मा, नागेंद्र शर्मा, धीरेंद्र पांडे, संजय शर्मा, नीरज शर्मा, उपेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, शिबु पांडे , हरे राम शर्मा चंदन आदि लोग उपस्थित थे
यह भी पढ़े
जुआ खेलते आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, नगदी एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद
इजराइल पर हमास द्वारा अचानक से युद्ध छिड़ने से पूरी दुनिया हैरान है,क्यों?
Raghunathpur: वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सेना के अधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
पटना के कुख्यात अपराधकर्मी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या