दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया

दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला कमिटी की विस्तारित बैठक मे, कई पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया | RYA ( इंकलाबी नौजवान सभा)
आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को देव पार्टी जॉन ,ललित बस स्टैंड सिवान में इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी के विस्तारित बैठक में कमेटी के विस्तार में नए-नए साथियों को कमेटी में जोड़ा गया और कमेटी का विस्तार किया गया|

इस बैठक में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव- शिवप्रकाश रंजन , महासचिव – नीरज जी, जिला सचिव- उपेंद्र शाह जी, जिला अध्यक्ष -जयशंकर पंडित के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ| इस बैठक में दिल्ली में पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा छापे के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया| वही RYA के जिला अध्यक्ष जयशंकर पड़ित ने कहा लोकतंत्र में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है लेकिन बीजेपी सरकार( मोदी सरकार) लगातार लोकतंत्र को खत्म करने के विभिन्न मुद्दे पर साजिश कर रही है जैसा की आपने देखा की विगत 3 अक्टूबर को मीडिया संस्थान न्यूजक्लिक के दफ्तर सहित उससे जुड़े कई प्रतिष्ठित पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस ने अचानक छापा मारा तथा संस्थान के संस्थापक प्रवीर पुरकायस्था, प्रशासनिक अधिकारी अमित चक्रवर्ती; पत्रकार उर्मिलेश, भाषा सिंह, अभिसार शर्मा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया.

बाकि लोगों को तो पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया गया लेकिन प्रवीर पुरकायस्था और अमित चक्रवर्ती को जेल भेज दिया गया| आज के समय में तमाम नौजवानों को इस फासीवादी सरकार के खिलाफ जन संघर्ष तेज करने का संकल्प किया और 2024 के चुनाव में इस फासीवादी सरकार को उखाड़ फेकेगे|

वही RYA के जिला सचिव – उपेंद्र शाह ने कहा मोदी सरकार अब सोशल मीडिया की आजादी को भी नियंत्रित करने के प्रयास में है. मेनस्ट्रीम यानि ‘गोदी मीडिया’ तो पूरी तरह से उसके चंगुल में है ही, जिसपर वह करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाती है. बावजूद, सरकार अंदर से बेहद भयभीत रहती है. इसलिए अब वह सोशल मीडिया को निशाना बना रही है,

जहां मोदी सरकार और भाजपा के झूठ की पोल खोलने की संभावना अब भी मौजूद है. सोशल मीडिया पर सक्रिय जनपक्षधर मीडिया ग्रुपों व पत्रकारों पर इसी कारण कई बहाने बनाकर हमला किया गया है. इस बैठक में तमाम जिला के RYA कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे| RYA पचरुखी जिला – सचिव – मुन्ना यादव, AISA राज्य उपाध्यक्ष- विकास यादव, आइसा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राज्य कमेटी सदस्य- विशाल यादव, पूर्व RYA अध्यक्ष – सुजीत कुशवाहा, मीडिया प्रभारी -अनिश कुशवाहा , AISA नेता – प्रिंस कुमार, जिला के मजदूर यूनियन के नेता -अमित जी, AISA सहसचिव- सुनील यादव, हमारे तमाम जिला के नौजवान युवा साथी मौजूद रहे|

यह भी पढ़े

किसान और शिक्षा ,विकास के लिए आवश्यक है : राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

देवरिया हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अब तक 21 गिरफ्तार

मृदुराज प्रतिभा सम्मान-2023 और राष्ट्र की मजबूती के लिए “गैर राजनैतिक संगठनों की भूमिका” विषयक परिचर्चा का आयोजन

सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास

सॉन ऑफ लोहार उमेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोहार समाज का होगा विकास

Leave a Reply

error: Content is protected !!