इसराइल गाजा पट्टी की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का दिया आदेश, बिजली समेत जरूरी सप्लाई बंद
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने चेतावानी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।वहीं, हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को कई परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर हमला किया जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे।
इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिला मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
फलस्तीन में हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद लेबनान से जेरूसलम में संदिग्ध घुसपैठ का खतरा बना हुआ है। वहीं, इजरायली सेना कहा कि देश में इसी घुसपैठ को नाकाम करने के लिए इजरायल-लेबनान सीमा पर सेना को तैनात किया गया है। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि लेबनान क्षेत्र से इजरायली क्षेत्र में कई संदिग्धों की घुसपैठ के संबंध में एक रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद सैनिकों को तैनात कर दिया गया है।
इजरायल के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार याकोव अमिड्रोर ने कहा कि हमास के हमले के बाद इजरायल की खुफिया एजेंसियों की प्रतिष्ठा संदेह के घेरे में आ गई है। उनकी तत्परता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इसे एक बड़ी विफलता करार दिया है।
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को एक वीडियो मेसैज के जरिए गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। रक्षा मंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम गाजा पर पूरी तरह से घेराबंदी कर रहे हैं। बिजली, भोजन, पानी, गैस – सब कुछ बंद है।इजरायल-हमास युद्ध के बाद कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाताओं से सोमवार को कहा कि भारत, इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष को ध्यान से देख रहा है और कहा कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों को परिपक्वता के साथ संभालेगा। जहां तक ऊर्जा क्षेत्र का सवाल है, जहां कार्रवाई हो रही है वह कई मायनों में वैश्विक ऊर्जा का केंद्र है।
इजरायल-फलस्तीन संघर्ष पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा के एक दिवंगत ने कहा कि फलस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। हमने फलस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक डाक टिकट जारी किया था… जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया… ओस्लो समझौता अस्तित्व में आया, जिसमें कहा गया कि वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फलस्तीनी देश बनाया जाएगा। अब 30 साल हो गए हैं… दुनिया जानती है कि वहां अल-अक्सा मस्जिद है। गाजा पट्टी पिछले 16 वर्षों से अवरुद्ध है… यह एक खुली हवा वाली जेल है।
भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने इजरायल-फलिस्तीन संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संघर्ष शुरू से ही बुरा होता है लेकिन हमें यह जानने की जरूरत है कि हमास ने इजरायल पर हमला क्यों किया है।
हैजा ने कहा, इस साल की शुरुआत से अब तक इजरायलियों ने फिलिस्तीन और वेस्ट बैंक में 260 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है. कोई इसके बारे में बात नहीं करता और कोई इसकी निंदा नहीं करता। इजरायली हर दिन जमीन जब्त करते हैं, बस्तियां बनाते हैं, लोगों को जेल में डालते हैं और लोगों को मारते हैं।
गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए: UN
फलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी किया है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी, ओसीएचए (OCHA) ने कहा कि, गाजा में 123,538 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। वहीं, लगभग 73,000 से अधिक लोगों ने स्कूलों में आश्रय लिया है।
इजराइल और गाजा में मरने वालों की संख्या 1,100 से ऊपर
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, कई देशों ने लड़ाई में अपने नागरिकों के मारे जाने, अपहरण होने या लापता होने की सूचना दी है। इसमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, थाईलैंड और यूक्रेन शामिल हैं।