सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुंचाने और उनमें आ रही समस्याओं को जानने का जन संवाद एक सशक्त माध्यम है : डीएम सारण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पंचायती सरकार भवन पुरैना के परिसर में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सारण आयुक्त सर्वानन एम ने किया।
डीएम एसपी के संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।पंचायत के मुखिया कुमारी शालनी व अन्य समाजसेवियों ने अधिकारियों को महात्मा बुद्ध की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
जन संवाद के दौरान उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता सारण एसडीएम के साथ सभी प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी
शिक्षा स्वास्थ्य आवास योजना सड़क बिधुत पेंशन उत्पाद मत्स्य कृषि सहकारिता पीएचडी बैंकिंग महिला सुरक्षा जैसे सरकार के तमाम कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी दी।
जन संवाद को सम्बोधित करते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश पर जन संवाद आयोजित की जा रही है।सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुचाने और उनमें आ रही समस्याओं को जानने का जन संवाद एक सशक्त माध्यम बताया।उन्होंने कहा सभी के साथ संवाद स्थापित करना सुझाव स्थापित करना समस्याओं का समाधान करना ही इस कार्यक्रम का उधेश्य है।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे शिक्षा से वंचित नही रहे इसके लिए सरकार निशुल्क पोषाक साइकिल छात्रवृति पंचायत स्तर पर हाई स्कूल खोले गए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार संकल्पित है।ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचना हो सड़क बढ़िया हो बिजली की ब्यवस्था हो सरकार के योजना कहा तक पहुँच रही है इसके लिए मासिक समीक्षा की जा रही है।
एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी थानों में महिला केंद्र स्थापित किया है।
112 डायल कर आपत्तिकालीन सेवा प्राप्त कर सकते है।12 से 15 मिनट के अंदर पुलिस आपकी सेवा में पहुँचेगी।जमीन सम्बंधित साप्ताहिक जनता दरबार लगाया जा रहा है।अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस पेट्रौलिंग होती है।थाना में आने वाले लोगो के लिए जल्द पेयजल शौचालय की ब्यवस्था कराने की बात कही।
इस मौके पर अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम,जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार,आपदा प्रबंधक पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक,जिला सहकारिता पदाधिकारी,एसडीएम मढौरा प्रेरणा सिंह,डीएसपी मढौरा नरेश पश्वान बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,प्रमुख फरीदा खातून,उप प्रमुख बिबेकानन्द राय बिक्की,मुखिया सत्येंद्र राम,मुखिया संजय साह मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह, राजीव सिंह राजपूत,मुखिया प्रतिनिधि सरोज पश्वान ,बाबू साहेब महतो पूर्व मुखिया बिजय कुमार विद्यार्थी समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।अंत मे अधिकारियों ने दर्जनों फलदार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : बरामदे में खड़ी बाइक चोरी
बिहार के लाल को बिहार के राज्यपाल ने किया सम्मानित
एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”
ऐतिहासिक यमुनागढ़ पर भव्य शिवचर्चा का आयोजन,हजारों शिवशिष्यों की उमड़ी भीड़
सारण के एकमा में अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर कर दी हत्या
“वह मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था
दिल्ली पुलिस के छापा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकला गया