शांति समिति के बैठक में अधिकारियों ने दिए कई निर्देश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए एस डी ओ रोचना माद्री के अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए एस डी ओ ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था का पूजा है । पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न करना समाज का दायित्व होता है । सभ्य समाज की पहचान किसी भी सामूहिक आयोजन को शांति पूर्वक सम्पन्न करना होता है ।
उन्होंने किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले को बक्सा नही जाएगा । बैठक में सभी पूजा पंडाल में अग्नि शामक , सी सी टीवी , अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया । पूजा पंडाल में बिजली का अस्थाई आपूर्ति के लिए बिजली विभाग से अनुमति लेने का निर्देश दिया । यातायात बाधित किसी भी स्तर पर नही होना चाहिए ।
बैठक को संबोधित करते हुए एस डी ओ ने सख्त निर्देश दिया कि डी जे संचालकों को नोटिस कर उनके विरोध निरोधात्मक करवाई करने । डी जे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा । एस डी पी ओ राकेश कुमार रंजन ने पूजा पंडाल तक आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा का ध्यान होना चाहिए । मवालियो पर प्रशासन का नजर है ।
पूजा समिति मवालियों पर नजर रखें । बैठक में सी ओ रंधीर कुमार , थानाध्यक्ष संजीव कुमार , प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय , मनोज साहनी धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
अंपू हत्या मामले में पिता ने आवेदन देकर नौ लोगो को किया आरोपित
भगवानपुर हाट की खबरें : महिला के आवेदन पर पुत्र के गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज
प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र
11 वें नेशनल गटका चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए भगवानपुर का सक्षम दिल्ली रवाना
हनुमान जी के घर का पता मिल गया …
भूख हड़ताल कर सेविकाओ एवं सहायिकाओ ने किया विरोध
गहनों से भरा थैला बाईक की डिक्की तोड़कर ले भागे उच्चके
अन्त काल में जैसी मति वैसी गति – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध,भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी शुरू
आज का सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा देश, पृथ्वी के 10 फीसदी हिस्से पर है कब्जा