11 वें नेशनल गटका चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए भगवानपुर का सक्षम दिल्ली रवाना
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में 11 व 12 अक्टूबर को होने वाला 11 वें नेशनल गटका चैम्पियनशिप 2023 के लिए बिहार की ओर से ब्रह्मस्थान निवासी सुजीत कुमार पांडेय का पुत्र सक्षम सुजीत पांडेय सोमवार को पटना से अपने 27 खिलाड़ी साथियों के साथ दिल्ली रवाना हुए।
इस प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार के 27 खिलाड़ियों में सिवान जिले के कुल छह खिलाड़ी शामिल हैं । जिसमें से एक भगवानपुर हाट प्रखंड का सक्षम सुजीत पांडेय भी है। सिवान जिले के चयनित अन्य खिलाड़ी हर्ष रंजन, सत्यम कुमार, अभिराज सिंह, सुशांत सिंह व हिमांशु सिंह हैं। सक्षम बीडीएस पब्लिक स्कूल का नौवीं वर्ग का छात्र है।
सक्षम के पिता सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सोमवार की शाम सभी खिलाड़ी पटना जंक्शन से ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि गटका एक पंजाबी मार्शल आर्ट है जो खेलों इंडिया और नेशनल गेम में भी शामिल है।
बिहार गटका चैम्पियनशिप 2023 के सभी गोल्ड मेडलिस्ट विजेता खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए। इस अवसर पर बिहार गटका एसोसिएशन के सेक्रेटरी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि सभी खिलाडियों का प्रदर्शन बेहतर है और नैशनल चैम्पियनशिप में भी सभी खिलाड़ी मेडल के दावेदार हैं।
यह भी पढ़े
हनुमान जी के घर का पता मिल गया …
भूख हड़ताल कर सेविकाओ एवं सहायिकाओ ने किया विरोध
गहनों से भरा थैला बाईक की डिक्की तोड़कर ले भागे उच्चके
अन्त काल में जैसी मति वैसी गति – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध,भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी शुरू
आज का सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा देश, पृथ्वी के 10 फीसदी हिस्से पर है कब्जा