मशरक की खबरें : नशे में हुई मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में नशें की हालत में गाली ग्लौज का विरोध करने पर जमकर मारपीट में महिला को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घायल की पहचान दक्षिण टोला गांव निवासी सनोज नट की 35 वर्षीय पत्नी मुर्ती देवी के रूप में हुई। घटना में घायल महिला के पति सनोज नट ने बताया कि वह बाजार से दुकान चलाकर घर पर पहुंचा और दरवाजे पर बैठा था कि बगल में ही शराब के नशें में गाली ग्लौज की जा रही थी उसी का विरोध करने पर मोहन नट समेत आधा दर्जन लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया जिसमें बचानें आई उनकी पत्नी मुर्ती देवी को कुदाल से सर पर मार घायल कर दिया और बिक्री का रखा बीस हजार छीन सभी फरार हो गए।
घायल पत्नी को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी।
ट्रक की ठोकर से ट्रांसफर क्षतिग्रस्त, बिजली आपूर्ति ठप्प
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव में अनियंत्रित अज्ञात ट्रक की चपेट में आने सड़क किनारे लगा बिजली आपूर्ति करने वाला ट्रांसफर क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर पड़ा जिंससे इलाके की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि मशरक सहाजितपुर मुख्य सड़क पर एक अज्ञात ट्रक जा रहा था जिसके ढाला में तार फंसने की वजह ट्रांसफर पोल समेत जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर बिजली विभाग को सूचना दी गई मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगीं हुई है।
यह भी पढ़े
पांच सूत्री मांगो को लेकर सेविका सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी
नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार समेत भारी मात्रा में औजार बरामद, संचालक गिरफ्तार
World Mental Health Day:शरीर से ज्यादा मन को स्वस्थ बनाना जरूरी है क्यों?
बड़हरिया के शिक्षक को मिला सर्वश्रेष्ठ आइसीटी शिक्षक का पुरस्कार