रघुनाथपुर थाने में दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में बुधवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी श्री निखिल और थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।बैठक में सरकार के तरफ से मिले निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा का पर्व मनाने पर एक राय बनी।
लाइसेंसधारी पूजा समितियों को पंडाल बनवाकर प्रतिमा स्थापना की अनुमति होगी. पूजा और जुलूस के दौरान अशांति फैलाने और उत्पात मचाने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सभी पूजा समितियों को अपने सदस्यो को एक परिचय पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया. जिससे आईकार्ड धारक सदस्यो को पहचानने में सहूलियत होगी।
मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, जिला पार्षद सदस्य उमेश पासवान, रवि प्रकाश तिवारी, चंदन पाठक, गणेश मल्लाह, मुन्ना सिंह, सुनेश्वर चौहान,रामनिवास तिवारी,धर्मेन्द्र गुप्ता, हरदेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
प्रत्युत्तर, मेरी आत्मा की सच्ची अभिव्यक्ति नहीं, केवल और केवल प्रेमाभक्ति का प्रस्तुतीकरण है.कैसे?
हाई स्कूल के छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगो को जागरूक किया
पाँच सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओ ने किया धरना
बालिकाओं के अस्तित्व एवं अस्मिता के लिये जागरूकता आवश्यक हैं,क्यों?