पांच साल बेमिसाल युवा क्रांति रोटी बैंक का पांचवा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना

पांच साल बेमिसाल युवा क्रांति रोटी बैंक का पांचवा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

युवा क्रांति रोटी बैंक का पांचवा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधु मंजरी, रेखा सिंह,अध्यक्ष नीतू गुप्ता,कुंती देवी, निशा गुप्ता, रूबी गुप्ता, ब्रांड एंबेसडर प्राची पांडेय, लीना शुक्ला, जया गुप्ता, लवली प्रिया, रश्मि राज, प्रतिमा शर्मा और संस्थापक ई०विजय राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।मंच संचालन मिली तिवारी, प्रिया गुप्ता और मिडिया प्रभारी अर्जून सिंह ने किया।

संस्थापक ई. विजय राज और उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया यह सभी कार्य आप सभी लोगों के सहयोग से हो पाते हैं।उन्हें वहां आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।मुख्य अतिथि का स्वागत पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।अध्यक्ष नीतू गुप्ता अशोक अलंकार छपरा ने छपरा के जन जन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा यह छपरा की जनता ही है जिनका प्यार आज हमें पांच साल से लगातार इस मुकाम पर ले आया है।

हम समाज के हर क्षेत्र में सेवा दे पा रहे हैं इसका बहुत बड़ा श्रेय छपरा के जन जन को जाता है।संरक्षक वरुण प्रकाश, मनीष जयसवाल, प्रदीप कुमार, रमेंद्र कुमार नन्हें ने टीम के सभी सदस्यों और सभी मीडिया बंधु को सम्मानित किए।कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर मधु सिंह ने युवा क्रांति रोटी बैंक की प्रथम महिला रक्तदाता अध्यक्ष नीतू गुप्ता को सम्मानित किया। संस्थापक ई. विजय राज ने कहा छपरा शहर में पिछले पांच सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम जरूरतमंदों के नाम से छपरा शहर में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ-साथ निशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प और अगर किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो युवा क्रांति रोटी बैंक आगे बढ़ कर उनकी मदद करती है।

अध्यक्ष नीतू गुप्ता और मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा हर त्योहार पर सफाई कर्मी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण करना, जाड़े के दिनों में कंबल वितरण करना, बरसात के दिनों में रेनकोट वितरण किया जाता है और आगे ऐसे ही मुहिम चलता रहेगा। संरक्षक ट्विंकल सौरव और अमन सिंह ने कहा 10-10-2018 से अब तक युवा क्रांति रोटी बैंक ने बहुत सारे कार्य किए हैं जैसे कि सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का वितरण राहत सामग्री का वितरण करोना काल में प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट देकर उनके पेट भरने का कार्य की है छपरा शहर वासियों को ऑक्सीजन उपलब्ध व समूचे शहर को सेनेटाइज ने कहा जंगल प्लानेट के तहत शहर के सार्वजनिक स्थलों पर हजारों पेड़ लगवाना और उसकी देखभाल करना , पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर में सार्वजनिक पोखरे की सफाई कराना जैसे कार्य करते आ रही है और इस साल की खास बात यह रही है।

छपरा शहर में पहला और एकलौता समाजिक संगठन जो सामूहिक शुभ विवाह का आयोजन कर असहाय परिवार के दर्जनों कन्याओं को एक मंच पर शादी संपन्न करवाया।जिससे समुचित बिहार वासियों ने युवा क्रांति रोटी बैंक के कार्य को सराहा है।

उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने विवेक सिंह, सुमित सिंह, सौरव श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, रितिक सिंह,पंकज ठाकुर,डॉ.आर्या, डॉ.संतोष, हेमंत राज, आकाश, नितेश, संतोष, अरमान, अमरेश, राहुल सैनी, निशांत गुप्ता, सुमन सिंह,अमन सिंह,राहुल राज, शुभम स्वराज, आदर्श राज,आशुतोष पांडेय, संदीप स्वराज, प्रिंस राज, खुशबू, विधि, रामबाबू, रेहान, कृष जयसवाल अभिषेक नर्सरी को सम्मानित किया।

यह भी पढ़े

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये डा.नम्रता आनंद को शिक्षक दर्पण परिवार ने किया सम्मानित

प्रत्युत्तर, मेरी आत्मा की सच्ची अभिव्यक्ति नहीं, केवल और केवल प्रेमाभक्ति का प्रस्तुतीकरण है.कैसे?

हाई स्कूल के छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर लोगो को जागरूक किया

पाँच सूत्री मांगो को लेकर आंगनबाडी सेविकाओं और सहायिकाओ ने किया धरना

बालिकाओं के अस्तित्व एवं अस्मिता के लिये जागरूकता आवश्यक हैं,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!