नेपाली तस्कर को खुनुवा पुलिस ने रुपये के साथ किया गिरफ्तार

नेपाली तस्कर को खुनुवा पुलिस ने रुपये के साथ किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के  शोहरतगढ थाना अन्तर्गत खुनुवां पुलिस चौकी क्षेत्र के खुनुवां बार्डर के नो मेंस लैंड के नजदीक भारत से नेपाल अवैध रूप से ले जा रहे ।भारतीय मुद्रा के बड़ी खेप के साथ एक युवक को खुनुवां पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम तस्करी रोकथाम भ्रमण पर पुलिस चौकी से पश्चिम लगभग 500 मीटर दूर साप्ताहिक बाजार से लगे आंगनवाड़ी केन्द्र से सटे नो मेंस लैंड के नजदीक पहुंची थी।

कि भारतीय क्षेत्र से प्लास्टिक झोला में सामान लेकर एक युवक नेपाल सीमा की ओर जाता दिखाई दिया , कि तभी पुलिस टीम उसे ने रोका, और पूछताछ करने के लिए पुलिस चौकी ले आई । झोले की तलाशी ली गई तो उसमें एक बंडल में 500 रुपये के 100 नोट के क्रम में 55 बंडलो में 500 की कुल 5500 बरामद हुए।

जिसकी गणना में कुल 27,50,000 /- रुपये मिले। युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गेश पासी पुत्र राम मिलन पासी, निवासी यशोधरा गांव पालिका वार्ड नम्बर 05 गांव सुठौली पुलिस चौकी क्षेत्र मर्यादपुर थाना तौलिहवा, जिला कपिलवस्तु, नेपाल बताया। उसने बताया कि वह बेहद गरीब किस्म के घर का है। कैरियर का काम करके पेट पालता है। कुछ रुपये की लालच में सामान पहुंचाने के लिए झोला उस पार नेपाल ले जा रहा था।

मुझे नहीं पता था ।कि झोले में रुपया होगा। खुनुवां पुलिस ने बरामद भारतीय मुदा सहित युवक के विरुद्ध 11कस्टम ऐक्ट के तहत कार्यवाही कर खुनुवां कस्टम विभाग को रात 11 बजे सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में खुनुवा चौकी प्रभारी महेश कमार शर्मा ,हेड कांस्टेबल जय प्रकाश कुशवाहा, कांस्टेबल मनोज द्विवेदी, विशाल गुप्ता, भुआल यादव, शामिल रहे।

यह भी पढ़े

  किसान के बेटे की हत्या कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

गुरुगोष्ठी में पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन पर बल

प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं को गति देने पर चर्चा

कृष्णा जल विवाद और अंतर-राज्य नदी जल विवाद अधिनियम (ISRWD)-1956 क्या है?

पांच साल बेमिसाल युवा क्रांति रोटी बैंक का पांचवा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना

रघुनाथपुर : पैक्स अध्यक्ष कुशहरा ने धर्म गुरुओं को किया सम्मानित

घरेलू कलह से ऊब कर बच्चों संग आत्महत्या का प्रयास!

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!