भगवानपुर हाट की खबरें : प्रखंड उप प्रमुख के साथ मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया निवासी प्रखंड उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के आवेदन पर बुधवार को कौड़िया निवासी शत्रुघ्न सिंह एवं मुकेश सिंह के खिलाफ 10 अक्टूबर को मलमलिया में घेर कर रंगदारी मांगने एवं जेब से 15 हजार रुपया छीन लेने तथा मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
वहीं आरोपित शत्रुघ्न सिंह के आवेदन पर श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह एवं पवन सिंह के खिलाफ जेब से 49 हजार 5 सौ रुपया एवं 30 हजार रुपया का सोने की अंगूठी छीन लेने तथा मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज की गई । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
महिला के आवेदन पर नौ लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर निवासी निमाजुद्दीन मियां की पत्नी नजमा बेगम के आवेदन पर बुधवार को आपसी विवाद में नौ लोगो के बिरुद्ध मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर गांव के ही तैयब मियां , पान महमद , शमशेर आलम , अरमान अली सहित नौ लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
धमई नदी के किनारे खुले में मुर्गा काटने के विरोध में डी एम से किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली धमई नदी पर बने मुख्यमंत्री सेतु के नीचे चिकड़ो द्वारा मुर्गा काट कर उसका मांस बेचने वालो के कारण गंदगी फैलते जा रही है । कटे मुर्गा , बकरा का अवशेष नदी के फेकने से गंदगी फैल रही है । इसके आलावा बदबू भी उठता रहता है ।जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है । जिस नदी किनारे लोग स्नान करके पूजा अराधना करते थे अब वहां गंदगी का अंबार लगा है ।
इस संबंध में सहसरांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ठाकुर ने जिलाधिकारी को डाक से आवेदन देकर नदी किनारे से चिकड़ों के दुकान को हटवाने की मांग की है ।उन्होंने कहा है कि जिस नदी में ये दुकानदार मुर्गा एवं बकरा काटने के बाद उसके अवशेष को बहा देते है उसी नदी में स्नान कर लोग पूजा करते है ।
साथ ही नदी के ठीक सामने छठ घाट है जहां लोग अर्ध देते है ।इस प्रकार से खुले में बकरा एवं मुर्गा कटना वर्जित होने के बाद इन चिकडो द्वारा पशु पक्षियों का वध किया जाता है । स्थानीय प्रशासन भी मुक दर्शक बना हुआ है ।नदी के एक किनारे पर आस्था का पर्व छठ का घाट है तो उसके ठीक सामने चिकाड़ो का दुकान है ।
यह भी पढ़े
अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस के अवसर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने दी संगीतमय प्रस्तुति
सीवान डीएम ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया उदघाटन
मुझे तुम निष्प्राण मत समझो!तुम पश्चिम नहीं, पूरब के चेतन शील जीव हो।
अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
दरौली प्रखंड परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिसवन की खबरें : विद्यालयों में हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन
नही आये डीएम ,एडीएम के नेतृत्व में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्तूबर के दूसरे गुरुवार को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।
सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद क्या है?