राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा चलाई जा रही है ॐ चेकिंग
श्रीनारद मीडिया, मुजफ्फरपुर (बिहार):
रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी
तथा अवैध शराब की बरामदगी / गागरक्षी दल जॉब हेतु सभी रेलवे स्टेशनो पर सघन जाँच की जा रही है। ॐ चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-05 पर खड़ी गाडी स0-05272 डा0 यशवंतपुर- गुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के पिछला सामान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक प्लास्टिक के बोरा से 22.140 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध मे गुजफ्फरपुर रेल थाना कांड स०-359 / 23, दिनांक-11 10.2073, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।
*ॐ चेकिंग के दौरान छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान गतिमान गाडी रा0-15113 अप गोमतिनगर एक्सप्रेस के पीछे से दूसरा सामान्य कोच में शौचालय के पास, लावारिश एक पिट्टु बैग तथा एक थैला से 26.780 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस सबंध में छपरा (छपरा कचहरी) रेल थाना काड सं0-225/23, दिनांक-11102023, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।
*ॐ चेकिंग के दौरान थावे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 पर खडी गाडी स०-15113 अप मोमविनगर एक्सप्रेस के इंजन से पीछे तीसरा सामान्य कोच में शौचालय के गलियारा से लावारिश दो प्लास्टिक के बोरा से 32640लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। जिस संबंध में सिवान (धावे) रेल थाना काड स०-259 / 23.दिनांक- 11:10:2023, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज
किया गया।
* ॐ चेकिंग के दौरान चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया से मनोज कुमार सिंह, उम्र 24 वर्ष पे० विक्रमा सिंह, सा० बड़का गाँव, थाना सराय ओ०पी०, जिला सिवान को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर सिवान रेल थाना दैनिकी स० 417 / 23, दिनांक 11.102023, धारा 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन
अधिनियम 2022 में निरूद्ध किया गया।
* चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म स०-01 पर स्थित बुकिंग हॉल से मौ० कादिर, उम्र 24 वर्ष पे० मी० सफेदिन मिया, सा० सघनपुरा थाना कईया, जिला मुजफ्फरपुर को चोरी के मोबाइल- 01 के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-357/23, दिनांक-1110.23, धारा 379/411 भादवि में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
* छपरा रेल थाना कांड सं0-226 / 23, दिनांक-11.10.23 धारा-379 / 34 भा०द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त प्रकाश पासवान, उम्र 23 वर्ष, पे० ध्रुव पासवान, सा० बिरईचा, थाना बरौली, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी की विवरणी
(1) विदेशी शराब 81.540 लीटर (2) मोबाईल -03 अद (3) काण्डों में गिरफ्तारी – 05 (4) वारंट का निष्पादन- 09/(5) कुर्की का निष्पादन-03
यह भी पढ़े
बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ़ जन जागरुकता हेतु पोस्टर का विमोचन
नौवीं के छात्र का अपहरण, मांगी गई 20 लाख की फिरौती; खोजबीन में जुटी पुलिस
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक लैपटॉप सहित मोबाइल व फर्जी सिम बरामद
टैंकर से 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने जाल बिछाकर पकड़ा
आरम्भ सबका जन्म से होता है पर अन्त सबके भिन्न – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री का किया अभिवादन
झारखंड की सोनी के प्यार से दरभंगा में मचा हंगामा