मशरक में लोजपा की समीक्षा बैठक में नेताओं ने संगठन की मजबूती पर दिया बल

मशरक में लोजपा की समीक्षा बैठक में नेताओं ने संगठन की मजबूती पर दिया बल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड के दुमदुमा गांव में लोजपा (रामविलास) की एक प्रखंड स्तरीय सांगठनिक समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह और नगर पंचायत लोजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता तो बदली है लेकिन कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है। आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं व समस्याओं से जूझ रहे हैं। युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी को दूर करने के लिए बिहार सरकार के पास कोई ठोस विजन नहीं है।

मौके पर संगठन मंत्री रितेश सिह,जिला महासचिव कमलेश पांडेय, महाराजगंज संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पूर्णेन्दु सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। समीक्षा बैठक में उपस्थित सदस्यों को पार्टी का शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाया गया। बैठक में पंचायत स्तर पर बूथ की मजबूती के लिए विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।

मौके पर नगर पंचायत लोजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को साकार करने के लिए सभी युवाओं को आगे आना होगा। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर बूथ पर 10 यूथ तैयार करना है। आने वाला दिन चिराग पासवान का होगा। बिहार को विकसित करने का संकल्प और विजन सिर्फ लोजपा रामविलास के पास हैं।

यह भी पढ़े

राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर की प्रवक्ता रहीं साधना राय बनी प्रधानाचार्या

अपराधियों की गोली से आभूषण दुकानदार की मौत, अपराधियों ने किराना दुकानदार को भी मारी गोली

अवध सिंह हत्याकांड के सुपारी किलर गिरफ्तार, उधर बदमाशों ने नशे में की ताबड़तोड़ फायरिंग

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!