Navratri 2023: नौ दिन माता के पसंदीदा रंग के पहने वस्त्र, होगी मनोकामना पूरी, पढ़े खबर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. 9 दिन तक मां दुर्गा की पूजा में 9 रंग के कपड़े पहनना चाहिए, इससे देवी प्रसन्न होती है और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है. जानें 9 देवियों के 9 प्रिय रंग
नवरात्रि 2023 प्रतिपदा तिथि (नारंगी) – 15 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होगी. देवी को नारंगी रंग प्रिय है. नारंग रंग स्फूर्ति और उल्लास का अनुभव करता है. नारंगी रंग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
नवरात्रि 2023 द्वितीया तिथि (सफेद) – 16 अक्टूबर को नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित रहेगा. इस दिन सोमवार है ऐसे में सफेद रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से देवी संग भोलेनाथ की कृपा मिलेगी.श्वेरंग शुद्धता और शांति का प्रतीक है, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है.
नवरात्रि 2023 तृतीया तिथि (लाल) – 17 अक्टूबर को देवी चंद्रघंटा की पूजा होगी. इस दिन लाल रंग पहनना शुभ होगा. लाल रंग मां दुर्गा का सबसे प्रिय माना गया है. लाल रंग शक्ति, प्रेम का प्रतीक है.
नवरात्रि 2023 चतुर्थि तिथि (गहरा नीला) – 18 अक्टूबर को नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन गहरा नीला रंग पहनकर देवी कूष्मांडा की पूजा करें. मान्यता है ये रंग अतुलनीय आनन्द की अनुभूति देता है. इससे समृद्धि में वृद्धि होती है.