अपराधियों की गोली से स्वर्ण व्यवसायी की मौत से फूटा दुकानदारों का गुस्सा, किया सड़क जाम
* गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी हत्या के दूसरे दिन गुस्साए लोगों ने रोड पर शव रख किया सड़क जाम
* एसपी के आश्वासन के बाद हट सका जाम
* लोगों ने की पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
* चाड़ी बाजार की दुकानें रहीं बंद, दिनभर बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड और जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स के दुकानदार की गोली मारकर हत्या के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने शनिवार को चाड़ी बाजार की तिमुहानी पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही,आक्रोशित भीड़ ने आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यवसायियों और ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा। जिसस यातायात बाधित हो गया।
इस दौरान चाड़ी बाजार की तमाम दुकानें दिनभर रहीं।शुरु में नगर महाराजगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह,जीबीनगर थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाने की कोशिश की। मामले को शांत लेकिन गोलीबारी में आभूषण दुकानदार की मौत और किराना दुकानदार को गोली लगने से गुस्साए लोग डीएम और एसपी को बुलाने पर अड़े रहे।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने आते ही जाम के दौरान सड़क पर बैठीं मृतक आकाश कुमार सोनी की मां और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जामस्थल हटवाया। इधर आकाश की मां सुभावती देवी,पत्नी,बहन आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक की मां और पत्नी बेसुध पड़ी रहीं। एसपी श्री सिन्हा ने आकाश की मां को शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी।
अपराधियों की गिरफ्तारी के सघन छापेमारी चल रही है। जल्द ही घटना में शामिल सभी लोगों को सीसीटीवी फुटेज आगे खांगालने के बाद अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने चाड़ी बाजार में जल्द ही ओपी थाना स्थापित करने का आश्वासन दिया। अभी भी दुकानदारों में दहशत का आलम है। इस मौके पर एसडीपीओ फिरोज आलम,एसडीओ सुनील कुमार, जिला पार्षद पति मो सुहैल, मुखियापति इम्तेयाज अंसारी, पूर्व उपमुखिया अर्जुन कुमार साह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।