Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्मस्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम प्रारंभ
10 दिनों तक चलने वाले मेले का भी हुआ शुभारंभ
23 अक्टूबर को पूर्णाहुति के बाद होगा विशाल भंडारा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभिरार गांव में स्थित दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्मस्थान पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर नवरात्र के पहले दिन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ 10 दिवसीय अखंड महा अष्टयाम की शुरुआत हुई।
प्रसिद्ध रतन ब्रह्मस्थान की ख्याति गांव-जवार, जिले सहित अगल-बगल के जिलों तक फैली है जहां से पूरे वर्ष श्रद्धालु रतन ब्रह्म के स्थान पर आकर पूजा-अर्चना कर मनवांछित फल प्राप्त करते हैं। मनोकामना पूर्ति के बाद बाबा के भक्त कथा, पूजा, अष्टयाम आदि का आयोजन करते हैं।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आचार्य श्री तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ विधिवत कथा-पूजा के कर 10 दिवसीय अखंड महाअष्टयाम की शुरुआत की गई। साथ ही 10 दिनों तक लगने वाले मेले का भी शुभारंभ हो गया। यहां लगने वाले मेले में दूर-दराज के दुकानदार खाने-पीने, श्रृंगार, सजावट समान, खिलौना आदि की दुकान लगाते हैं। मेले में आए बच्चे, औरतें, पुरुष अपने मन मुताबिक सामानों को खरीद कर उसका लुफ्त उठाते हैं।
समिति सदस्यों ने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस महाअष्टयाम की पूर्णाहुति इस वर्ष 24 अक्टूबर को दिन मंगलवार पड़ने के कारण नवरात्र के नौवे दिन 23 अक्टूबर को होगी। अष्टयाम पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर पंकज सिंह, विशाल सिंह, गोलू सिंह, हसनाथ शर्मा, सूरज साहनी, भूटन बाबा, प्रिंस सिंह, अजय शर्मा, विशाल भगत, छोटू सिंह, अंटू बाबा, प्रिंस सिंह, विवेक सिंह समिति सदस्यों सहित सैकड़ो की संख्या में बाबा के भक्त मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नरहन : कलश स्थापना के साथ शुरुआत हुई शारदीय नवरात्रि,भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
प्रत्येक बड़े वैज्ञानिक का जीवन तमाम तरह की सीखों से भरा होता है,कैसे?
देसी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार,एक स्कूटी जप्त
रघुनाथपुर : कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र, बाजरों में बढ़ी भीड़
देवरिया में अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की किया हत्या