Breaking

बालू घाटों पर खनन शुरू होने के पहले ही शुरू हो गई वर्चस्व की लड़ाई, पटना में युवक की गोली मारकर की हत्या

बालू घाटों पर खनन शुरू होने के पहले ही शुरू हो गई वर्चस्व की लड़ाई, पटना में युवक की गोली मारकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में आज से बालू घाटों पर खनन शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही घाटों पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और हत्याओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिसमें बीती रात बालू माफियाओं ने पटना में एक युवक की हत्या कर दी है। हत्या की यह घटना जिले के दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर पंचायत की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।मृतक की पहचान सोनपुर के सैदपुर अलीपुर निवासी लाल बाबू राय के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि शंकरपुर घाट पर बालू लदे नाव से रंगदारी वसूली होती है। इसी को लेकर शनिवार को दो गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी। जहां अपराधियों ने लाल बाबू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

इस बारे में शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। मृतक लाल बाबू राय सैदपुर अलपुर सोनपुर का रहने वाला बताया जाता है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा और हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

नरहन : कलश स्थापना के साथ शुरुआत हुई शारदीय नवरात्रि,भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

प्रत्येक बड़े वैज्ञानिक का जीवन तमाम तरह की सीखों से भरा होता है,कैसे?

देसी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार,एक स्कूटी जप्त

रघुनाथपुर : कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र, बाजरों में बढ़ी भीड़

देवरिया में अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की किया हत्‍या

Leave a Reply

error: Content is protected !!