सिसवन की खबरें : काली मंदिर में कलश स्थापना को लेकर निकला शोभा यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के जई छपरा के काली मंदिर में कलश स्थापना को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा काली मंदिर से शुरू होकर जई छपरा के निकट सरयु नदी के आम घाट से जल लेकर पुनः काली मंदिर परिसर तक पहुँची।
इसके पहले वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आचार्य अरविंद जी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। शोभायात्रा को सुशोभित करने के लिए आगे आगे डीजे पर रामधुन बजाया जा रहा था जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वही शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए घोड़े हाथी से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
जो शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।मौके पर जयप्रकाश महतो,स्वामी नाथ यादव,पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय, शुभ नरायन सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हसनपुरा में लोगों ने की कलश स्थापना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार को नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना कर पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा शुरू कर दी गई। गौरतलब हो की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ इस बार शारदीय नवरात्र मनाया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों द्वारा तैयारी काफी जोर जोर से की गई है।वहीं प्रखंड क्षेत्र के बहुत जगह पर कलश स्थापना कर मां दुर्गे की पूजा अर्चना की जा रही है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुए घायल।बताते चले कि रविवार की देर शाम हसनपुरा सिसवन मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज चौरसिया के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
नरहन : कलश स्थापना के साथ शुरुआत हुई शारदीय नवरात्रि,भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
प्रत्येक बड़े वैज्ञानिक का जीवन तमाम तरह की सीखों से भरा होता है,कैसे?
देसी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार,एक स्कूटी जप्त
रघुनाथपुर : कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र, बाजरों में बढ़ी भीड़
देवरिया में अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की किया हत्या