Breaking

israel-Palestine: -दुनिया की तकलीफें कम नहीं हो रही-मोहन भागवत

israel-Palestine: -दुनिया की तकलीफें कम नहीं हो रही-मोहन भागवत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हमास और इजरायल के बीच जारी जंग का असर सिर्फ दोनों देशों पर ही नहीं है। दोनों देशों के अलावा दुनिया के कई देश इस जंग से प्रभावित हो रहे है। दुनिया के हर देश की नजर फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी जंग पर टिकी हुई है। इजराइल पर हमला किए जाने के बाद जारी युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बात की है। अमेरिका ने ‘यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहोवर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ (सीएसजी) को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर भेजना भी शुरू कर दिया है।

इसी बीच भारत में भी लगातार इस युद्ध की चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इजराइल युद्ध का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इतनी सुविधाएं हैं लेकिन दुनिया की तकलीफें कम नहीं हो रही हैं। दुनिया में झगड़े खत्म होने की बजाय बढ़ गए हैं।
पहले यूक्रेन विवाद शुरू हुआ और अब इजराइल-हमास संघर्ष शुरू हो गया है।” उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सुविधाएं बढ़ी हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे है। आलम ये है कि छोटे बच्चे भी स्कूलों में बंदूक लेकर जाने लगे हैं और सहपाठियों को धमकाने लगे है। जिन साधनों को हमने अपने सुख के लिए अपनाया था उन्होंने हमारा जीवन खराब किया है।

गाजा में घायल लोगों के लिए बुनियादी आपूर्ति खत्म

इजराइल की संभावित जमीनी कार्रवाई से पहले गाजा में चिकित्सकों ने रविवार को आगाह किया कि अगर घायल लोगों से भरे अस्पतालों में ईंधन और बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई तो हजारों लोगों की मौत हो सकती है। इजराइल के हमले से पहले नागरिकों को भोजन, पानी और सुरक्षित स्थान की तलाश में संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह हमास के घातक हमले के बाद इजराइल ने पूरे गाजा क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और उत्तरी इलाकों को खाली कर फलस्तीनियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार (23 जुलाई)  को विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कुछ नहीं करते इसलिए सब सुचारू रूप से चल रहा है, अगर कुछ करेंगे तो दिक्कत होगी. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. भागवत ने यह भी कहा कि देश में अब जो अच्छी चीजें हो रही हैं, उन पर बुरी चीजों के मुकाबले कम से कम 40 गुना ज्यादा चर्चा की जा रही है.

उन्होंने उत्तरी मुंबई के कांदिवली उपनगर में सुवर्णा अस्पताल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि देश के जिम्मेदार लोगों के काम के कारण देश का उत्कर्ष हो रहा है.

क्या बोले मोहन भागवत?
भागवत ने कहा,  “कई बार नकारात्मक चर्चा सुनने को मिलती है, लेकिन जब हम देशभर में जाते हैं और देखते हैं तो हमें पता चलता है कि भारत में जो अच्छी चीजें हो रही हैं, उस पर बुरी चीजों के मुकाबले 40 गुना ज्यादा बात हो रही है.” उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और सरकार में जिम्मेदार लोगों के काम के कारण आज देश का उत्कर्ष हो रहा है. चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं क्योंकि कुछ लोग कुछ नहीं करते. अगर वे काम करेंगे तो दिक्कतें होंगी.

भागवत बोले, कुछ लोग हमें बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते
भागवत ने कहा कि लोगों में भारत को गौरव हासिल करते देखने की इच्छा 40 साल पहले की तुलना में आज कहीं ज्यादा प्रबल है. उन्होंने कहा कि इस इच्छा को बढ़ना चाहिए और हम बढ़ रहे हैं लेकिन हम अभी तक उतने शक्तिशाली नहीं हैं. भागवत ने कहा कि कुछ लोग हैं जो हमें बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते.

Leave a Reply

error: Content is protected !!