Breaking

बेखौफ अपराधियो ने गोली मारकर 25 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम,एक कर्मी की मौत, दूसरा गंभीर

बेखौफ अपराधियो ने गोली मारकर 25 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम,एक कर्मी की मौत, दूसरा गंभीर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मोतिहारी में बेखौफ बोलेरो सावर अपराधियों ने राइस मिल कर्मी को गोली मार कर करीब 25 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से एक कर्मी की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा हॉस्पिटल में जिंदगी मौत से जूझ रहा रहा है.

घटना रामगढ़बा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर शिवशक्ति राइस मिल के पास की है.सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी ,रक्सौल डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच करवाई में जुटी है .घटना रविवार देर रात्रि की बतायी जा रही है.घटना में कितने राशि की लूट हुई है यह स्पष्ट नही हो सका है .

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवशक्ति राइस मिल का अकाउंटेंट दिलीप सिंह और ड्राइवर आमोदेई सुगवा टोला निवासी सुरेश कुशवाहा राइस मिल का लहना वसूल कर मिल पर लौट रहा था, इसी बीज बिना नंबर के बोलेरे सवार पांच छह की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने लहना का पैसा ले कर आ रहे दोनो कर्मी के गाड़ी मिल के पास सड़क पर आगे से बोलेरो से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी , दोनो आगे की सीट पर बैठे थे।

इस लिए गोली दोनो के सीने में लगी, उसके बाद अपराधी आराम से गाड़ी के पिछले सीट पर बैग में रखे करीब 25 लाख रुपए लेकर फरार हो गए .अपराधी बैग छोड़ कर फरार हो गया, अपराधियों के जाने के बाद वहा भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिसके बाद दोनो को रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहा के डॉक्टर ने दिलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया।

वही सुरेश का इलाज चल रहा है. कितने रुपए की लूट हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी ,रक्सौल डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी है. पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है.

यह भी पढ़े

क्या जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये परमाणु ऊर्जा अपनाने की ज़रूरत है?

शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर

प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में 67वीं मंडलीय माध्यामिक विद्लालीय रायफल एवम पिस्टल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!