आरा : टॉप टेन की सूची में शामिल अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार, 13 सालो से था फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर पुलिस की टीम ने लूट और आर्म्स एक्ट सहित करीब आधा दर्जन कांडों में फरार जिले के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट मामलों में आधा दर्जन थाना में दर्ज केस में वांछित है।नारायणपुर थाने के लूट के एक मामले में वह 13 साल से फरार चल रहा था। कोर्ट की ओर से उसके खिलाफ आधा दर्जन कांडों में स्थायी वारंट भी जारी किया गया था।
वह आजिमाबाद थाना क्षेत्र के मेंहदौरा गांव निवासी साधु शरण राय का पुत्र मृत्युंजय राय है। उसे पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी मृत्युंजय की गिरफ्तारी पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में हुई है। इनके टीम में नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, दरोगा संतोष कुमार समेत विशेष पुलिस बल शामिल थे।
पिरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि एसपी प्रमोद कुमार यादव को सूचना मिली कि वर्षों से फरार जिले का टॉप टेन अपराधी मृत्युंजय राय हरियाणा के फरीदाबाद में है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मृत्युंजय राय का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ मुफस्सिल, गड़हनी, नारायणपुर और संदेश सहित अन्य थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित 13 केस दर्ज हैं। वह आधा दर्जन मामलों में फरार चल रहा था। कुछ कांडों में उसके खिलाफ कोर्ट की ओर से स्थायी वारंट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े
क्या जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिये परमाणु ऊर्जा अपनाने की ज़रूरत है?
शांति के लिए आवाज अब और तेज होनी चाहिए- दीपांकर