भगवानपुर हाट की खबरें : कट्टा एवं दो कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय बाजार में रविवार के देर शाम बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार लहराते हुए दुकानदारों में दहशत फैला रहे थे । दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे । बाइक पर सवार एक बदमाश के हाथ मे कट्टा था ।
जिसे देख दुकानदार भयभीत हो गए । कुछ लोगों ने हिम्मत जुटा दोनों बदमाशो को पकड़ लिया और थानाध्यक्ष संजीव कुमार को सूचित की । थानाध्यक्ष के निर्देश पर एस आई शैलेश कुमार सिंह दलबल के साथ बाजार में पहुँच दोनों बदमाशो को पुलिस हिरासत में ले लिया ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश सारण जिले के मसरक थाना के रहने वाले है । उन्होंने बताया कि एक बदमाश ब्राहिमपुर के राजा कुमार एवं दूसरा बंटी कुमार कोरराव का है । उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाशो के पास से एक कट्टा एवं 3.15 का दो कारतूस बरामद किया गया है । पुलिस बदमाशो का बाइक भी जप्त कर ली है ।
थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार दोनों बदमाशो का आपराधिक चरित्र का पता किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश किस आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से भगवानपुर पहुँच बाजार में हथियार लहरा रहे थे । अभी तक इसकी खुलासा नही हुआ है । पुलिस मान रही है कि दोनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने भगवानपुर पहुँचे थे । गिरफ्तार दोनों बदमाशो को पुलिस सोमवार को जेल भेज दिया है ।
पत्नी के आवेदन पर पति सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
थाना क्षेत्र के मोरा खास निवासी सुभान मिया की पत्नी संतरा खातून के आवेदन पर सोमवार को पति सुभान मिया,पट्टीदार मुलाजिम मिया,हैदर अली , हसनैना खातून , मेहरून निशा सहित छह लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
मजदूर शराब के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के थाना मुख्यालय बाजार से पुलिस गस्ती दल के एएसआई शिवशंकर भगत ने रविवार के रात्रि में गया जिले के एक मजदूर को दो लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ पकड़ा । गिरफ्तार ब्यक्ति गया जिला के टेंटुआ थाना के गहलौर घाट निवासी बिनोद मांझी बताया जाता है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर किसी ईंट चिमनी पर काम करता है । उन्होंने बताया कि गिरफ्ताए बिनोद मांझी के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
क्या हमास के बिछाए जाल में फंस गया है इजराइल?
मशरक के शेखपुरा में मकान में सेध लगा नगदी समेत ज्वेलरी चोरी
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन