मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ऑटो की टक्कर में 4 की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी एक ऑटो को उड़ा दिया। इस हादसे में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मोत हो गई। घटना सकरा थाना इलाके के सुजावलपुर चौक की है।
घटना से गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर समस्तीपुर NH 28 को जाम कर दिया है। स्थानीय लोगो ने बताया टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सकरा रेफरल अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच 28 को सुजावलपुर चौक के पास जाम कर दिया है। स्थानीय लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि उग्र लोगों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई है। इधर घटना की जनकारी मिलते ही मौके पर सकरा थाने की पुलिस पहुंच गई है। उग्र लोगों को शांत करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
Bihar ED Raid: सीवान में एक व्यक्ति के घर पहुंची ईडी; करोड़ों के संदिग्ध लेनदेन का चिट्ठा आया सामने
सिसवन की खबरें : संदिग्ध परिस्थिति एक महिला कि मौत
क्या इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष में अंतरराष्ट्रीय कानून का कोई मतलब नहीं रह गया है?
ऐतिहासिक यमुनागढ़ का गढ़देवी के मंदिर में उमड़ने लगी है श्रद्धालुओं की भीड़