मिथलेश कुमार ने बीपीएस शिक्षक परीक्षा में राज्य स्तर पर 102 वी रैंक प्राप्त कर अमनौर का मान बढ़ाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक( 11-12 वी)तक के मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया।इस कठिन परीक्षा में अमनौर कॉन्सेप्ट प्वाइंट कोचिंग के निदेशक अमनौर हरनारायण निवासी मिथलेश कुमार एकलौता भौतिक विषय में सफलता हासिल कर अमनौर का नाम रौशन किया है।इस परीक्षा में इनको स्टेट स्तर पर 102 वा रैंक प्राप्त हुआ है।मिथलेश कुमार मिडिल स्कूल असईया में प्रखण्ड शिक्षक के रूप में कार्यरत है।
इनका योग्यता एम एस सी,एमईडी भौतिकी है। इनके पिता विजय प्रसाद एक ब्यवसाई है।ये तीन भाई में बड़े है।ये एक आंख से दिबयांग होने के बावजूद बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है।ग्रामीण स्तर पर कोचिंग के माध्यम से छात्रों को साइंस विषयो से पढ़ाते है।
बुधवार को छपरा में इनका काउंसलिंग भी हो गया।बीपीएससी परीक्षा में सफल होने से घरों में खुशी का माहौल है।सुबह से ही लोग बधाई दे रहे है।राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय शिक्षक नेता प्रभात सिंह नीरज शर्मा हरेश्वर सिंह समाजसेवी बिजय शर्मा पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय उप प्रमुख विवेकानन्द राय विक्की पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह युवा नेता पंकज यादव बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश महतो बधाई दी है।
यह भी पढ़े
होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 185 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाजों को धर दबोचा
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को दी गई प्रशिक्षण
मशरक में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, किया फ्लैग मार्च
बिहार में तीन किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार, वैशाली लूटकांड मामले में बड़ा खुलासा
सीवान डीएम ने गुठनी सीमा पर बने चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण, जवानों पर हुआ शोकॉज
गुठनी प्रखंड मुख्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी