भेल्दी थाना में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार)/:
कल मध्य रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा एसडीपीओ तथा भेल्दी थाना के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई भेल्दी एवं गरखा यह क्षेत्र का मामला जाफरपुर गोंदरी ग्रामीण सड़क के बगल में uk07c /d0396 गाड़ी खड़ी थी ।
पुलिस को अंदेशा हो गया कि जैसे ही पुलिस गाड़ी से उतरी सभी लोग फरार हो गए हैं प्रशासन द्वारा बताया गया कि वहां दो गाड़ियां खड़ी थी जिसमें यह दारू की कार्टून अनलोडिंग किया जा रहा था जा रहा था और ऐसा लग रहा था कि आसपास के क्षेत्र में इसे पहुंचाने कि व्यवस्था बनाई जा रही थी।
उत्तराखंड नंबर का एक ट्रक जिसमें लोहे नुमा कूलिंग टावर के रूप में प्लास्टिकों में पैक कर उसे उसके अंदर 357 बॉक्स कार्टून के लगे हुए थे बाहर से ऐसा महसूस हो रहा था कि वह किसी कंपनी में सप्लाई होने के लिए जा रहा है ।
लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई होने से सारा माफियाओं में हड़कंप मच गया वहीं गाड़ी छोड़कर सभी फरार हो गए मौके वारदात पर एक बड़े ट्रक तथा एक पिकअप भान और एक डाला ऑटो बरामद किया गया जिसमें लगभग लाखों रुपया के अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 357 कार्टून बरामद की गई है दुर्गा पूजा के समय इतनी बड़ी शराब का खेत पकड़ा जाना प्रशासन के लिए काफी सुकून भरा है तो वही शराब तस्करों के लिए एक बड़ा नुकसान दायक साबित हुआ जल्दी थाना क्षेत्र में बालू एवं शराब के बड़े-बड़े खेभ पकड़ना प्रशासन की चौकसी का पता चलता है। हालांकि शराब पहुंचने वाले कोई भी अपराधी पकड़े नहीं गए यह भी एक दुर्भाग्य माना जाएगा ।
यह भी पढ़े
Israel Hamas War: गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुआ हमला दुखद है-पीएम मोदी
मिथलेश कुमार ने बीपीएस शिक्षक परीक्षा में राज्य स्तर पर 102 वी रैंक प्राप्त कर अमनौर का मान बढ़ाया
होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 185 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाजों को धर दबोचा
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को दी गई प्रशिक्षण
मशरक में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, किया फ्लैग मार्च
बिहार में तीन किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार, वैशाली लूटकांड मामले में बड़ा खुलासा
सीवान डीएम ने गुठनी सीमा पर बने चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण, जवानों पर हुआ शोकॉज
गुठनी प्रखंड मुख्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी