Israel Hamas War: गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुआ हमला दुखद है-पीएम मोदी
गाजा अस्पताल विस्फोट पर भड़का संयुक्त राष्ट्र
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पीएम मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले को लेकर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों के मारे जाने की दुखद घटना से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं।
पीएम मोदी ने आगे लिखा इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में भारी संख्या में आम लोगों की मौत चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। दरअसल, दोनों के देशों के बीच जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बड़ी तादाद में लोग घायल हैं और उन्हें विस्थापित होना पड़ा है।
विरोध के स्वर बुलंद
इस बीच मंगलवार को गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हवाई हमले ने विरोध के स्वर बुलंद कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक इस हमले की निंदा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस घटना ने इजरायल की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है।
एक तरफ जहां फलस्तीन हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहरा रहा है, वहीं इजरायल ने दावा किया है कि यह हमला फलस्तीन में संचालित आतंकि संगठन Islamic Jihad द्वारा किया गया है।
गाजा अस्पताल पर हुए हवाई हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घटना की निंदा की है। गुटेरेस ने कहा कि वह फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्याओं से काफी भयभीत हैं। संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘आज गाजा में एक अस्पताल पर हुए हमले से सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। इस घटना से मैं काफी भयभीत हूं और इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’
पोस्ट में कहा गया, ‘अस्पताल और चिकित्सा कर्मी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संरक्षित हैं।’ मंगलवार को गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट और सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गाजा विस्फोट के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार’
उन्होंने कहा कि इजरायल रक्षा बलों के संचालन प्रणालियों ने संकेत दिया है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेट दागे गए थे। नेतन्याहू ने कहा कि कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से पता चला है कि असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार था।
उन्होंने कहा, ‘हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।’ नेतन्याहू ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा स्थित अस्पताल में हमला करने वाले ये आतंकवादी थे। आईडीएफ ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है।
गाजा हमले की दुनिया भर में निंदा
बता दें कि अस्पताल में हुए धमाके के बाद से दुनिया भर में हमले की निंदा हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह गाजा अस्पताल में हुए हमले से काफी दुखी और क्रोधित हैं। व्हाइट हाउस की एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक क्षति से बहुत क्रोधित और दुखी हूं।’
खबर सुनते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस पर चर्चा के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय को बुलाया। विज्ञप्ति में बिडेन के हवाले से कहा गया, ‘इस खबर को सुनने के तुरंत बाद मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजराइल के प्रधानमंत्री से बात की।
उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका ‘इजरायल-हमास संघर्ष’ के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं।’
‘आईडीएफ अस्पताल को निशाना नहीं बनाता’
इस बीच, मंगलवार को इजरायली पीएम नेतन्याहू के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने सीएनएन को बताया कि आईडीएफ अस्पतालों को निशाना नहीं बनाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम केवल हमास के गढ़ों, हथियार डिपो और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हैं।’ हेनरिक ने अपनी टिप्पणी तब की जब फिलिस्तीनी सूत्रों ने कहा कि शुरुआती अनुमान से पता चलता है कि गाजा शहर में अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर इजरायली हमले में 200 से 300 लोग मारे गए।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को गाजा शहर के एक अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। गाजा के एक नागरिक सुरक्षा प्रमुख ने अल-जजीरा टेलीविजन पर कहा कि अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में हुए विस्फोट में 300 से अधिक लोग मारे गए।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार, शुरुआत में कम से कम 500 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। रॉयटर्स ने बताया कि हमास द्वारा संचालित सरकार दोनों विभागों की प्रभारी है। हालांकि, इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि गाजा में एक अस्पताल पर हुए हवाई हमले की रिपोर्ट अभी समीक्षाधीन है।
वहीं, अमेरिका ने लेबनान यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की है कि अमेरिकी नागरिक लेबनान की यात्रा न करें।अमेरिकी विदेश विभाग ने इजरायल और हिजबुल्ला के बीच चल रहे युद्ध की स्थिति का हवाला देते हुए लेबनान के लिए “यात्रा न करने” की चेतावनी दी है।
इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए तेज
न्यूज एजेंसी रायटर के अनुसार इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार शाम गाजा एक अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास का दावा है कि इस अस्पताल में सैकड़ों लोग शरण लिए हुए थे। हमास के दावे पर इजरायल ने कहा है कि वह इस खबर की जांच कर रहा है। इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी ताबड़तोड़ हवाई हमले किए और उसके कई ठिकानों को नष्ट कर दिया।
इजरायली वायुसेना ने हिजबुल्ला के कई ठिकानों को किया नष्ट
इजरायली वायुसेना ने लेबनान में बमबारी कर आतंकी संगठन हिजबुल्ला के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। इजरायली सेना और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच भी झड़पें हुईं। मंगलवार सुबह लेबनान से दागी गई एक एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजरायल के मेटुला में गिरी और तीन लोग घायल हो गए। लेबनान के किसी संगठन ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। हालांकि, इजरायल लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पहले ही इलाका खाली करने का आदेश दे चुका है। इजरायल ने भी दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले भी दागे और ‘सफेद फास्फोरस’ छोड़ा। इसमें हिजबुल्ला के पांच आतंकी मारे गए।
- यह भी पढ़े………………..
- होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 185 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाजों को धर दबोचा
- बिहार में तीन किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार, वैशाली लूटकांड मामले में बड़ा खुलासा