भगवानपुर हाट की खबरें :   आंदोलन के 15 वें दिन सेविकाओं और सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया  प्रदर्शन 

भगवानपुर हाट की खबरें :   आंदोलन के 15 वें दिन सेविकाओं और सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया  प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटीं प्रखंड क्षेत्र की  आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने आंदोलन के 15 वें दिन गुरुवार को सड़क से लेकर सीडीपीओ कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संघ की प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी एवं सचिव सरस्वती देवी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

प्रदर्शनकारी सेविकाओं और सहायिकाओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भगवानपुर कॉलेज से प्रदर्शन करते हुए सेविकाएं व सहायिकाएं सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि छह हजार में दम नहीं और पच्चीस हजार से कम नहीं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हमलोग चक्का जाम कर सरकार को झुकने पर मजबूर करेंगे।

प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मांगों में सेविकाओं को 24 हजार रुपये और सहायिका को नौ हजार रुपये मानदेय देने, अन्य राज्यों की तरह सेवानवृति पर लाभ देने, सेविकाओं के लिए सेवा नियमावली जारी करने, उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त कर सेविकाओं से महिला पर्यवेक्षिकाओं के खाली पदों को भरने, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र को सामान्य आंगनबाड़ी केन्द्र में तब्दील कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने, वर्षों से खराब मोबाइल को वापस करते हुए नया मोबाइल देने की मांगें शामिल हैं। प्रदर्शन करने वालों में संघ की प्रखंड सचिव प्रभा देवी, रमावती देवी, पुष्पा कुमारी, गीता देवी, उषा देवी, प्रीति कुमारी, कुसुम कुमारी, शाहबाज बानो, शारदा देवी, मीना कुमारी, शशिबाला कुमारी, मालती देवी आदि शामिल थी ।

जननायक कर्पूरी चर्चा में शामिल होने के लिए जन संपर्क में जुटे जदयू नेता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

तीन नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय जननायक कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिए जदयू नेताओ ने क्षेत्र भ्रमण शुरू कर दिया है ।

जदयू के जिला महासचिव जफर अली ने बताया कि इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी , सांसद रामप्रीत मंडल सहित अन्य प्रदेश स्तर के नेता उपस्थिति रहेंगे।

 

मुकदमा नही उठाने पर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

थाना क्षेत्र के सरसैया गांव में बुधवार को पुराना मुकदमा नही उठाने को लेकर पति सूरज पासवान एवं पत्नी सुनीता देवी को मारपीट कर घायल करने का गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है । इस मामले में सूरज पासवान की पत्नी सुनीता देवी की आवेदन पर थाना मे तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर गांव के अवध किशोर प्रसाद, उसकी पत्नी संगीता देवी एवं पुत्र ऋषभ कुमार उर्फ पुतुस को आरोपित किया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े

अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार! बाइक व मोबाइल बरामद!

गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 9 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Raghunathpur: रवि अभियान सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार! बाइक व मोबाइल बरामद!

सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोगी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से  मिला राशि

सड़क दुर्घटना में  ग्रामीण दन्त चिकित्सक हुआ घयाल, पटना रेफर

पुलिस ने फ्लैग मार्च कर प्रेम सौहार्द के साथ दुर्गापूजा के त्यव्हार मनाने का किया अपील

Leave a Reply

error: Content is protected !!