लंबे इंतजार के बाद 20 सूत्री कमेटी का हुआ गठन
सरकार के संयुक्त सचिव ने जारी की अधिसूचना
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री का गठन कर दिया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि सुनील कुमार भेल्दी और जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
डीएम इस समिति के सदस्य सचिव होते हैं. वहीं सदस्य के रूप में छपरा के चंद्रभूषण पंडित, मांझी के जयप्रकाश महतो, सोनपुर के आनंद किशोर सिंह, तरैयां की राखी कुशवाहा, छपरा की कुसुम देवी, एकमा के श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, कोपा के राजेश त्यागी, घेघटा के शंभू मांझी, छपरा के अरशद परवेज मुन्नी, बनियापुर के जावेद अब्बास, गरखा के शिव कुमार मांझी, इसुआपुर के राजेश
यादव, छपरा के शंभू बैठा, छपरा के सागर नौशिरवान खान, अमनौर के विजय विद्यार्थी, सोनपुर की सुमित्रा चौरसिया, अवतार नगर के अनिल महतो, राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव, छपरा के अरशद अय्यूब, बनियापुर की उर्मिला यादव, सीपीआई नेता सुरेंद्र सौरभ, उमरपुर के विजयेंद्र कुमार मिश्र, पानापुर के सभा राय, सोनपुर के अजय सिंह, कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी को नामजद किया गया है.
ज्ञात हो कि क्षेत्र के एमपी, सभी एमएलसी, एमएलए, जिला परिषद अध्यक्ष, महापौर, नप अध्यक्ष, एसपी, डीडीसी, सभी एसडीएम , जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व तकनीकी पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंकों के समन्वयक, नाबार्ड के डीडीएम इस समिति के पदेन सदस्य होते हैं.
यह भी पढ़े
लिट्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित डांडिया नाइट में देर रात तक झूमते रहे लोग
अभिनेत्री रीना रानी के माता गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद