लूटकांड मामला : पटना पुलिस ने किया खुलासा, समान के साथ 2 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया , स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधनी पटना में अपराधियों पर नकेल कसने की करवाई पटना पुलिस की जारी है। इसी कड़ी में घटना को अंजाम देकर फरार दो अपराधी को पुलिस ने लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामल का खुलासा करते हुए पटना सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक इलाके का है।
बता दें कि कचड़ा डंपिंग यार्ड सुनसान जगह पर 16 अक्टूबर को एक बेल्जियम से आए विदेशी पर्यटक गया से पटना पीएमसीएच में इलाज कराकर संपतचक पहुंचा। जहां कुछ अज्ञात युवकों ने ऑटो ड्राइवर के साथ मिलकर विदेशी पर्यटक को स्टेशन पहुंचने की बात कह ऑटो में बिठाया।
इसके बाद गोपालपुर थाना इलाके के संपतचक डंपिग यार्ड सुनसान जगह ले जाकर पर्यटक के साथ मारपीट और डरा धमका कर लेपटॉप, कैमरा, हेड फोन, पावर बैंक और दो चार्जर लूट लिया।दरअसल, पुलिस बैग को बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का नाम चंदन सिंह और कर्ण कुमार इलाहीबाग निवासी है। फिलहाल पुलिस इनके गैंग के बाकी सदस्य और इनके अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। हालांकि एएसपी सदर ने कहा कि इस घटना से हमारे देश की छवि खराब हुई है। फिलहाल ऐसे अपराधियों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े
भागलपुर: पूजा बाद टिंकू मियां को रिमांड पर ले सकती है पुलिस
Raghunathpur: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
लिट्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित डांडिया नाइट में देर रात तक झूमते रहे लोग
अभिनेत्री रीना रानी के माता गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद