पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला धराया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला, रेल पुलिस ने किया खुलासा

पटना स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला धराया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला, रेल पुलिस ने किया खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार की  राजधानी पटना में बीते 13 अक्टूबर को पटना स्टेशन (Patna Station) पर बम रखने की अफवाह मामले में रेल पुलिस (Rail Police) ने गुरुवार को खुलासा किया है. रेल पुलिस के अनुसार यह फोन प्रेम प्रसंग के मामले में किया गया था. प्रेमिका के भाई ने उसके प्रेमी को फंसाने के लिए रेल पुलिस को फोन कर पटना स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी. वहीं, इस मामले में रेल पुलिस ने आरोपी भाई को धर दबोचा है. उसके विरूद्ध नियमानुसार रेल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मामले की जांच के लिए टीम का गठन
रेल पुलिस के अनुसार 9771449971 पर मोबाइल नंबर-8235307408 से फोन आया कि पटना स्टेशन पर कही बम रखा हुआ है. इस सूचना पर एक जांच टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो पता चला कि धमकी वाला मोबाइल नंबर-8235307406 पवन कुमार, पिता-गणेश महतो, सा०-दुधिया, थाना-अकिलपुर जिला-छपरा का रहने वाला है. टीम के द्वारा पवन कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम मेरे नाम का है, जिसे मैं अपने चचेरे भाई जितेंद्र कुमार को दे दिया. इसके बाद टीम द्वारा जितेंद्र से पूछ-ताछ की गई तो उसने बताया कि यह सिम उसने अपनी प्रेमिका को दे दिया था.

आगे की कार्रवाई में जुटी रेल पुलिस
आगे जानकारी मिली कि जितेंद्र की प्रेमिका के घरवाले उससे नाराज चल रहे थे. प्रेमिका का भाई चेन्नई (तमिलनाडु) में काम करता था. टीम द्वारा लगातार धमकी वाले नंबर का सर्विलांस किया जा रहा था. इसी क्रम में पता चला कि मोबाइल नंबर-8235307408 का धारक पटना आ रहा है, जिसे योजना बनाकर पूछताछ के लिए रोका गया. रोके गए सदस्यों में एक विधि-विरूद्ध बालक था, जिसे नियमानुसार पूछताछ की गई तो उसने धमकी देने वाली बात को स्वीकार करते हुए बताया कि जितेंद्र कुमार का उसके बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर नाराजगी थी.

बहन की प्रेम-प्रसंग को लेकर नाराज था आरोपी
पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि मोबाइल और सिम जितेंद्र के नाम से है अगर इस नंबर से धमकी दी जाए तो पुलिस जितेंद्र को पकड़कर ले जाएगी. इसी योजना के तहत हाल में हुए रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के समय जारी हेल्पलाइन नंबर -9771449971 पर फोन कर पटना स्टेशन पर बम रखे होने कि झूठी एवं भ्रामक खबर दी गई. वहीं, रेल पुलिस धमकी में प्रयुक्त मोबाइल फोन का डब्बा बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़े

भागलपुर: पूजा बाद टिंकू मियां को रिमांड पर ले सकती है पुलिस

Raghunathpur: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

लिट्रा पब्लिक स्कूल में आयोजित डांडिया नाइट में देर रात तक झूमते रहे लोग

भगवानपुर हाट की खबरें :   आंदोलन के 15 वें दिन सेविकाओं और सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया  प्रदर्शन 

अभिनेत्री रीना रानी के माता गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 9 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!