मशरक की खबरें : तख्त गांव में कुते ने बच्चे पर किया हमला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला गांव में दरवाजे के बाहर खेल रहें बच्चे पर कुते ने हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान तख्त गांव निवासी हरेंद्र बैठा का पुत्र रिषभ कुमार के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह दरवाजे के बाहर खेल रहा था कि एकाएक एक कुते ने हमला कर दिया और आधा दर्जन जगहों पर काट लिया मौके पर आस पास के लोगों ने कुते को भगा बच्चे की जान बचाई।
परिजनों ने बताया कि यदि आस पास के लोग नहीं पहुंचते तो बच्चे की कुता जान ले लेता। वही परिजनों ने बताया कि देखनें से कुता पागल लग रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया और एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया गया।
उप मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से भैंस को लगा टक्कर, भैंस घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोलम्बर के पास गोपालगंज से कार्यक्रम में शामिल होकर मशरक के रास्ते पटना जा रहें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले के वाहन के टक्कर से भैंस घायल हो गयी। भैंस कर्ण कुदरिया गांव निवासी ललन राय की बताई गयी। मौके पर घायल भैंस का निजी पशु चिकित्सक से इलाज कराया गया।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोपालगंज के थावे मंदिर में सौन्दयीकरण कार्य और अन्य योजनाओं का शिलान्यास समारोह में शामिल होकर मशरक के रास्ते पटना जा रहे थे कि कर्ण कुदरिया गोलम्बर के पास उनके काफिले में शामिल किसी वाहन से भैंस को टक्कर लग गई जिसमें भैस गंभीर रूप से घायल हो गई।
निजी पशु चिकित्सक ने बताया कि भैंस का सींग टूट गया है और एक पैर में भी फ्रैक्चर हो गया हैं। पशुपालक बेहद ही गरीब हैं। भैंस के दुर्घटना में घायल होने से पशुपालक चिन्तित हो गया।
यह भी पढ़े
गोपालगंज: दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सिसवन की खबरें : प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान कार्यक्रम आयोजित
केंद्रीय विश्वविद्यालय का सैटेलाइट कैंपस खोला जायेगा- प्रो. संजय श्रीवास्तव
गौरव राय के सहयोग से प्रेमशीला देवी को एक सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया
स्मिता पाटिल ने समानांतर सिनेमा को एक दिशा दी,कैसे?
मशरक के बंगरा में बाइक दुर्घटना में दो घायल, सीएचसी में भर्ती