गोपालगंज: दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
श्रीनारद मीडिया, रोहित मिश्रा, स्टेट डेस्क
गोपालगंज, 20 अक्टूबर 2023: दशहरा पर्व को लेकर गोपालगंज जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में 1200 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। चार सौ जगहों पर पुलिस बलों की डेपुटेशन की गई है। 40 क्यू आर टी का गठन किया गया है। सादे लिवाज में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी प्रमुख चौराहों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। सादे लिवाज में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जिले में इन जगहों पर रहेगी पुलिस की निगरानी
- सभी प्रमुख चौराहों
- बाजारों
- धार्मिक स्थलों
- मेला स्थलों
- ट्रेन स्टेशनों
- बस स्टैंडों
- अन्य महत्वपूर्ण स्थानों
पुलिस की तैनाती
- 1200 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती
- चार सौ जगहों पर डेपुटेशन
- 40 क्यू आर टी का गठन
- सादे लिवाज में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती