उच्चकों ने शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाये 32 हजार रुपये
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
पूजा का मौसम आते ही बड़हरिया बाजार में उच्चकों की सक्रियता बढ़ गयी है। जिले बड़हरिया बाजार के विभिन्न बैंकों की एटीएम के पास ये उच्चके मंडराते नजर आ जाते हैं।और मौके मिलते ही महिलाओं और ग्रामीणों को अपना शिकार बना लेते हैं। कुछ ऐसा ही शुक्रवार को सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के हॉस्पिटल रोड की एसबीआई एटीएम के पास हुआ है।
सीवान जिला बड़हरिया बाजार के हॉस्पिटल रोड स्थित एसबीआई की एटीएम से एक शिक्षिका की एटीएम बदल कर उचक्कों ने 32 हजार रुपये की निकासी कर ली। बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड आलमपुर के वीरेंद्र राम की पत्नी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलमपुर की शिक्षिका गायत्री कुमारी एसबीआई की एटीएम से पैसा निकालने के लिए आई थी।
तभी दो युवकों ने उसका एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम को दे दिया और आसानी से उनके खाते से 32 हजार रुपये की निकासी कर ली। शिक्षिका गायत्री कुमारी को पैसे निकलने की खबर तब हुई जब उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आया। बताया जाता है कि शिक्षिका 10 हजार निकाल कर वापस आ रही थी,तभी एक युवक ने आकर कहा कि अपना नंबर कैंसिल कर दीजिए और बैलेंस चेक कर लीजिए।नहीं तो और पैसा निकल जायेगा।
जैसे शिक्षिका ने एटीएम में अपना एटीएम कार्ड डाला।वैसे ही उच्चकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और पिन कोड नंबर नोट कर लिया। उच्चके वहां से जाकर दूसरे एटीएम से 32 हजार रुपये निकाल लिया। गनीमत यह रही कि मैसेज आने के बाद तुरंत शिक्षिका गायत्री कुमारी एसबीआई शाखा प्रबंधक शशिभूषण कुमार के पास पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
उन्होंने शिक्षिका का एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दिया। जिससे खाते के शेष पैसे बच गए। प्रबंधक शशिभूषण कुमार ने बताया कि एटीएम से पैसा निकासी के समय सावधानी बरतने की जरूरत है। अपना एटीएम कार्ड किसी अन्य को हरगिज नहीं दें और पिन कोड भूलकर भी शेयर नहीं करें।
यह भी पढ़े
मुझे विश्वविद्यालय में विकसित भारत का स्वरुप दिखाई दे रहा है- राष्ट्रपति जी
मुझे विश्वविद्यालय में विकसित भारत का स्वरुप दिखाई दे रहा है- राष्ट्रपति जी
अपराधियों ने फाइनेंस कार्यालय में पहले पानी मांगकर पिया; फिर हथियार के बल पर 5 लाख लूटकर हुए फरार
बिहार में मुजफ्फरपुर का लंगट सिंह कॉलेज की है ऐतिहासिक पृष्भूमि,कैसे?
मशरक की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
मशरक की खबरें : तख्त गांव में कुते ने बच्चे पर किया हमला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती