अपराधियों ने फाइनेंस कार्यालय में पहले पानी मांगकर पिया; फिर हथियार के बल पर 5 लाख लूटकर हुए फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली में फाइनेंस कार्यालय पहुंचे अपराधियों ने पहले पानी मांगकर पिया। उसके बाद वे हथियार के बल पर कर्मियों से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पूरी घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के शांति मार्केट स्थित भारत फाइनेंस के कार्यालय में घटी। बताया जा रहा है कि कार्यालय पहुंचे तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, तीन अपराधी शांति मार्केट स्थित भारत फाइनेंस के कार्यालय में सेकंड फ्लोर पर पहुंचे थे। जहां पहले उन्होंने पानी की मांग की। फिर पानी पिया, उसके बाद पूरी घटना को अंजाम दिया। वहीं, यह लूट की वारदात पूरी सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वहीं, बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने फाइनेंस कंपनी का कार्यालय समय से पहले ही खोल दिया था। जैसे ही पानी पहुंचाकर पानी वाला नीचे गया तो सभी अपराधी ऊपर पहुंचे और पीने के लिए पानी मांगा और पूरी घटना को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस का मानना है कि फाइनेंस कर्मी की लापरवाही के कारण यह लूट हुई है। फाइनेंस कंपनी का कर्मी पूरे कार्यालय के दरवाजे खोलकर बैठ गया था, जिससे अपराधी आराम से दाखिल हो गए। फिर पानी पिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। अब पुलिस अपराधियों के भागने वाली दिशा में छापेमारी कर रही है।
जिला की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।बिदुपुर थाना अध्यक्ष रमाशंकर शाह ने बताया कि शांति मार्केट में भारत फाइनेंस कार्यालय है। उसमें तीन अपराधी आए थे, जहां उन्होंने पानी पिया और एक अपराधी ने हथियार दिखाकर पांच लाख लूट लिए पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज देख रहे हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने फाइनेंस कार्यालय में पहले पानी मांगकर पिया; फिर हथियार के बल पर 5 लाख लूटकर हुए फरार
बिहार में मुजफ्फरपुर का लंगट सिंह कॉलेज की है ऐतिहासिक पृष्भूमि,कैसे?
मशरक की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
मशरक की खबरें : तख्त गांव में कुते ने बच्चे पर किया हमला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती