हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कोढ़ा गैंग के 22 शातिर गिरफ्तार; चोरी की 22 बाइक भी की बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार पुलिस अधीक्ष्रक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर सूचना के आधार पर पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज में छापामार कार्रवाई की। छापामारी के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से कोढ़ा गैंग के अपराधियों द्वारा चोरी की गई 22 बाइक बरामद की गई।
पुलिस ने गिरोह के 22 शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने राज्य के विभिन्न जिलों में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए शातिरों की आपराधिक पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर गिरोह के सदस्यों के अपने घर आने की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर छापामारी की कार्रवाई की गई। चोरी की बाइक पर देते थे वारदात को अंजाम
एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सभी शातिरों को पकड़ा गया। चोरी किए बाइक से गैंग के अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने का काम करते हैं। छापामारी में विभिन्न कंपनियों की 22 बाइक बरामद की गई। बाइक कहां-कहां से चोरी की गई थी। इसका पता लगाया जा रहा है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
छापामारी में गिरोह के सदस्य छवि लाल यादव, मनोज यादव, मनीष कुमार, विशाल कुमार, बालू ग्वाला, चंद्रिका यादव, सोनू यादव, करन कुमार, मुन्ना कुमार, रोबिन यादव, राहुल कुमार, रंजीत यादव, सोनू कुमार, रमन ग्वाला, मौसम ग्वाला, उत्तम यादव, दीपक कुमार, मनीष कुमार, शेखर यादव, विक्की यादव, राम कुमार यादव, रौनक सहित 22 शातिर को गिरफ्तार किया गया।इस छापामारी अभियान में कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय, पुअनि राम बहादुर शर्मा, समरजीत कुमार, हरेन्द्र राम, मन्नु कुमार, अमरेश कुमार, रॉकी कुमार, आरती कुमारी, अरुण कुमार, टुनटुन कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
कुख्यात राकेश सिंह 6 शागिर्दों के साथ गिरफ्तार, मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी पुलिस के लिए बना था सिरदर्द
पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा किया, 6 लुटेरे गिरफ्तार
10 हजार रुपये देकर ई-रिक्शा चालक की कराई हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
कर्पूरी चर्चा के सफल आयोजन को ले हुई जदयू की बैठक
जमुनहां में न्यू राज में स्थापित हैं नव दुर्गा
पट खुलते ही पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में उमड़ गयी श्रद्धालुओं की भीड़