आज का सामान्य ज्ञान :  बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?

आज का सामान्य ज्ञान :  बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

बारिश के मौसम में दीवारों से लेकर छत, दरवाजे और खिड़कियों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। खासतौर पर तब जब आप इनका मेंटेनेंस सही तरह से नहीं करते हैं। ऐसे में जिनके घर में लकड़ी के दरवाजे या खिड़की लगे होते हैं, उन्हें इसे बंद करने और खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि नमी से यह फैलने लगते हैं।

यदि आप भी इन दिनों इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो हम आपके लिए इसे ठीक करने के आसान से उपाय लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप अपने वुडन डोर और विंडो को नमी से बचा सकते हैं। साथ ही फैले हुए दरवाजों को ठीक भी कर सकते हैं।

📌बारिश में क्यों फैलने लगते हैं वुडन डोर👉🏻
लकड़ी के दरवाजे कई कारणों से फैल सकते हैं, लेकिन इसका सबसे आम कारण नमी है। इसलिए बारिश और उमस वाले दिनों में लकड़ी के दरवाजे ज्यादा फैलते हैं। इसके अलावा रिसाव, खराब वेंटिलेशन भी इसका कारण होता है।

📌फूले दरवाजों को कैसे ठीक करें👉🏻
यदि आपके घर का दरवाजा भी नमी से फैलने लगा है, तो इसे वापस से नॉर्मल शेप में लाने के लिए आप हीट गन या हेअर ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं। इससे दरवाजे के लेयर के बीच मौजूद नमी आसानी से सुख जाती है।

ध्यान रखें आप इसके लिए जिस भी उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह दरवाजे की सतह से 30 सेमी की दूरी पर होना चाहिए, क्योंकि इससे लकड़ी के जलने का भी खतरा होता है। पेंट किए गए दरवाजों के लिए घूमने वाले पंखे का उपयोग किया जा सकता है।

📌वुड सीलर नमी को रखेगा दरवाजे से दूर👉🏻
यदि घर में लकड़ी के दरवाजे या खिड़की हैं, तो 2-3 साल में एक बार इसपर हर तरह से सीलर के तीन कोट लगाएं। ऐसा करने से यह नमी वाले मौसम में यह फैलते नहीं है और लंबे समय तक मजबूत बने रहते हैं।

इसके अलावा वुडन डोर के प्रोटेक्शन के लिए पेंट करने से पहले हमेशा प्राइमर लगाना भी जरूरी होता है।

📌यह तरीका भी है जबरदस्त👉🏻
दरवाजों को फूलने से बचाने के लिए आप लुब्रिकेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पैराफिन मोम, पेट्रोलियम जेली, साबुन सबसे अच्छे विकल्प होते हैं।

हालांकि यह एक टेम्पोरली सॉल्यूशन है। लेकिन कुछ समय के लिए ही सही आप इसे दरवाजे और खिड़की के चारों ओर लगाकर नमी को इसमें घुसने से रोक सकते हैं, और जाम होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

📌वुडन डोर लगाते समय रखें इस बात का ध्यान👉🏻
यदि आप अपने घर में लकड़ी के दरवाजे और खिड़की लगा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कारपेंटर पलड़ों और इसके फ्रेम के बीच 2 से 3 mm का गैप रखे।
ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है, ताकि जब यह बारिश या ठंड के मौसम में फैले तो इसे बंद करने या खोलने में ज्यादा परेशानी न हो।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई

देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कोढ़ा गैंग के 22 शातिर गिरफ्तार; चोरी की 22 बाइक भी की बरामद

पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा किया, 6 लुटेरे गिरफ्तार

कुख्यात राकेश सिंह 6 शागिर्दों के साथ गिरफ्तार, मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी पुलिस के लिए बना था सिरदर्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!