पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर से अमनौर के एक चोर ने पार्ट चोरी करते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मुफसिल थाना द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर जय प्रकाश विश्व बिद्यालय के परिसर में सुरक्षित लगाया गया था।जहा एक चोर ने ट्रैक्टर के पार्ट चोरी छुपे खोल रहा था।गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर चोर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।गिरफ्तार चोर अमनौर थाना क्षेत्र के ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के सीताराम सिंह के पुत्र प्रवीन कुमार सिंह बताया जाता है।
थाना अध्यक्ष बिकाश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा कांड संख्या 640/23में जप्त की गई ट्रैक्टर के पार्ट पुर्जे खोल चोरी कर रहा था।जिसे पुलिस ने पिलास रिंच व ट्रैक्टर के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार चोर से पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बताया कि मैं प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षु हु।समान चोरी कर के बहुत बार ले जाने की बात स्वीकारी।उसने बताया कि चोरी के समान कवारी के हाथों बेचते है।कुछ समान कौशल बिकाश केंद्र के प्रथम तला पर छुपाया था।
जिसे पुलिस ने चोर के बताए कमरे से समान बरामद किया।बरामद की गई समान में एयर क्लेनर, एयर फिलयर इंडिकेटर मोबाइल शामिल है।पुलिस ने चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चोर को छपरा जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
आज का सामान्य ज्ञान : बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?
रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई
देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
हाथ लगी बड़ी कामयाबी, कोढ़ा गैंग के 22 शातिर गिरफ्तार; चोरी की 22 बाइक भी की बरामद
पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा किया, 6 लुटेरे गिरफ्तार
कुख्यात राकेश सिंह 6 शागिर्दों के साथ गिरफ्तार, मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी पुलिस के लिए बना था सिरदर्द